Narendra Modi: पीएम मोदी 3 दिवसीय अमेरिकी यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौटे, दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 3 दिवसीय अमेरिकी यात्रा समाप्त करने के बाद मंगलवा को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे.

By ArbindKumar Mishra | September 24, 2024 8:54 PM
an image

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौट आए हैं. भारत लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और फ्यूचर समिट (SOTF) में भाग लिया. इसके साथ ही, उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें भी कीं.

संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी पीएम मोदी ने संबोधित किया, भारतीय समुदाय के लोगों के बीच छाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया. उन्होंने रविवार को ‘क्वाड’ शिखर सम्मेलन के इतर अपने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और आपसी लाभ एवं हिंद-प्रशांत क्षेत्र की ‘शांति, स्थिरता और समृद्धि’ के लिए द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

अमेरिका की ‘सफल’ यात्रा के बाद मोदी विश्व के कद्दावर नेता के रूप में उभरे

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा को ‘सफल’ करार दिया और कहा कि वह निर्विवाद रूप से विश्व के एक कद्दावर नेता के रूप में उभरे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version