प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए मंगलवार की रात न्यूयॉर्क पहुंचे. इस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे और वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. अपने दौरे की शुरुआत से पहले ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को दिये एक साक्षात्कार में मोदी ने चीन को खुली चेतावनी दी. पीएम ने कहा कि भारत संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान में विश्वास रखता है. भारत किसी भी मतभेद और विवाद के कानूनी और शांतिपूर्ण हल का पक्षधर है, लेकिन अपनी संप्रभुता और मान-सम्मान की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार और समर्पित भी है. मोदी ने कहा कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के लिए एलएसी पर शांति बहाली जरूरी है. संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने और मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में हमारा मूल विश्वास है.
संबंधित खबर
और खबरें