Narendra Modi: पीएम मोदी ने तमिलनाडु को 4900 करोड़ का दिया तोहफा, कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया.

By ArbindKumar Mishra | July 27, 2025 1:36 PM
an image

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की यात्रा समाप्त कर तमिलनाडु पहुंचे. वहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं को उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद तूतीकोरिन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आज भारत सरकार मेक इन इंडिया और मिशन मैन्युफैक्चरिंग पर ज़ोर दे रही है. आप सभी ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मेक इन इंडिया की ताकत देखी है. भारत में बने हथियारों ने आतंकी ठिकानों को मलबे में बदलने में बड़ी भूमिका निभाई है. भारत में बने हथियार आज भी आतंकवाद के आकाओं को रातों में जगाए रखते हैं.”

पीएम मोदी ने कारगिल के वीर नायकों को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज कारगिल विजय दिवस है. मैं सबसे पहले कारगिल के वीर नायकों को नमन करता हूं और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं भाग्यशाली हूं कि चार दिवसीय विदेश यात्रा के बाद मुझे भगवान श्री राम की इस पावन धरती पर आने का अवसर मिला है. मेरी इस यात्रा के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता हुआ.”

हम विकसित भारत और विकसित तमिलनाडु का निर्माण करेंगे : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह भारत पर दुनिया के बढ़ते विश्वास और भारत के नए आत्मविश्वास का प्रतीक है. इसी आत्मविश्वास के साथ हम एक विकसित भारत, एक विकसित तमिलनाडु का निर्माण करेंगे. आज भगवान रामेश्वर और तिरुचेंदूर मुरुगन के आशीर्वाद से थूथुकुडी में विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है.”

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने मारी बाजी, दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में टाॅप पर पहुंचे, जानिए ट्रंप को मिला कौन सा स्थान

ब्रिटेन में बिकने वाले 99% भारतीय उत्पाद कर-मुक्त होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “आज हम अपने प्रयासों से एक विकसित तमिलनाडु और एक विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं. ब्रिटेन और भारत के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता हुआ है, जो इस विजन को और गति देता है. यह समझौता भारत की अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती देगा; यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की हमारी गति को और तेज करेगा.” “इस एफटीए समझौते के बाद, ब्रिटेन में बिकने वाले 99% भारतीय उत्पाद कर-मुक्त होंगे. जब ब्रिटेन में भारतीय सामान सस्ता होगा, तो उसकी मांग बढ़ेगी…भारत-ब्रिटेन एफटीए से तमिलनाडु के युवाओं, हमारे लघु उद्योगों, एमएसएमई और स्टार्ट-अप्स को सबसे अधिक लाभ होगा.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version