Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर जेवलिन थ्रो खिलाड़ी ओलंपियन गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को चूरमा खिलाने के लिए धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा, आदरणीया सरोज देवी जी सादर प्रणाम, आशा है आप स्वस्थ्य, सकुशल और सानंद होंगी.
नीरज चोपड़ा की मां के हाथों बने चूरमा को खाकर भावुक हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में आगे लिखा, जमैका के प्रधानमंत्री जी की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला. उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया. आज इस चूरमे को खाने के बाद आपको पत्र लिखने से खुद को रोक ना सका. भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे की चर्चा करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर मैं भावुक हो गया. आपके अपार नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने, मुझे मेरी मां की याद दिला दी.
PM Modi writes to Olympian javelin thrower Neeraj Chopra's mother Saroj Devi thanking her for the 'Churma' made by her given to him by Neeraj Chopra pic.twitter.com/8gvw4ZYFaD
— ANI (@ANI) October 2, 2024
मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला
मां शक्ति, वात्सल्य और समर्पण का रूप होती है. यह संयोग ही है कि मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व के एक दिन पहले मिला है. मैं नवरात्रि के इन 9 दिनों में उपवास करता हूं. एक तरह से आपका ये चूरमा मेरे उपवास के पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है. जिस तरह आपका बनाया भोजन जैसे भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है. वैसे ही ये चूरमा, अगले 9 दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा. शक्ति पर्व नवरात्र के इस अवसर पर मैं आपके साथ, देशभर की मातृशक्ति को ये विश्वास दिलाता हूं कि मैं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए और अधिक सेवाभाव से निरंतर काम में जुटा रहूंगा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी