मुस्लिम अध्यक्ष को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला बोले- संविधान की कर दी…

Narendra Modi Haryana Visit: पीएम मोदी ने हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट सेवा की शुरुआत की है. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिसार से उनकी अनेक यादें जुड़ी हुई हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा की शुरुआती राजनीतिक जिम्मेदारियों के दौरान उन्होंने हरियाणा में कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य किया.

By Ayush Raj Dwivedi | April 14, 2025 8:29 PM

Narendra Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी. इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने हरियाणा में विकास की नई उड़ान की शुरुआत बताते हुए राज्य और देश के विकास में भाजपा की प्रतिबद्धता को दोहराया.

हवाई चप्पल वाला भी उड़ेगा जहाज से – पीएम मोदी


प्रधानमंत्री ने कहा, “आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है. यानी अब श्री कृष्ण की पावन भूमि, हरियाणा, सीधे प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से जुड़ गई है.” उन्होंने कहा, “यह उड़ान केवल दो शहरों को नहीं जोड़ती, यह आकांक्षाओं को एक नई ऊंचाई देती है. मेरा वादा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा और आज वह सपना साकार हो रहा है.”

भाजपा ने हरियाणा में विकास की नींव को मजबूत किया


अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिसार से उनकी अनेक यादें जुड़ी हुई हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा की शुरुआती राजनीतिक जिम्मेदारियों के दौरान उन्होंने हरियाणा में कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य किया. “इन्हीं साथियों के परिश्रम ने भाजपा की नींव को हरियाणा में मजबूत किया है,” उन्होंने कहा.

बाबा साहेब अंबेडकर को किया नमन

प्रधानमंत्री ने आज के दिन की महत्ता पर बोलते हुए कहा कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है और “उनका जीवन, उनका संघर्ष हमारी सरकार के 11 सालों की यात्रा का प्रेरणा-स्तंभ रहा है.”उन्होंने कहा कि सरकार की हर नीति, हर फैसला बाबा साहेब को समर्पित है और इसका मकसद है—वंचित, पीड़ित, शोषित, गरीब, आदिवासी और महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना.

तेज विकास ही भाजपा सरकार का मंत्र

प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत और हरियाणा दोनों मिलकर “विकसित भारत-विकसित हरियाणा” की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार का मूल मंत्र है – निरंतर विकास, तेज़ विकास.

नए जगहों के लिए जल्द शुरू होंगी उड़ानें

पीएम मोदी ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से भविष्य में अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी. यह परियोजना न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी बल्कि हरियाणा के व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को भी नई दिशा देगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version