Narendra Modi Longest Serving PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. मोदी लगातार सबसे लंबे समय तक पीएम पद पर रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हो गए है. उन्होंने आयरन लेडी और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कई और रिकॉर्ड बनाए हैं.
इंदिरा गांधी से आगे निकले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का आज शुक्रवार को 4078 वां दिन है. उन्होंने 26 मई, 2014 को पीएम पद की पहली बार शपथ ली थी. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ते हुए लगातार दूसरे सबसे ज्यादा समय तक पीएम पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री बन गए हैं. इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4077 तक पीएम पद पर रही थीं. हालांकि, लगातार सबसे ज्यादा समय तक पीएम पद पर काबिज रहने का कीर्तिमान देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम दर्ज है.
पंडित नेहरू से इतने दिन पीछे पीएम मोदी
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने कुल 6126 दिन तक पीएम पर बने रहे थे. वे 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक पीएम पद पर काबिज थे. पीएम मोदी को पंडित नेहरू को पीछे छोड़ने के लिए 2048 की दिन की जरूरत है.
लंबे समय तक पीएम रहने वाले पहले गैर-कांग्रेसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और नायाब रिकॉर्ड बनाया है. मोदी लंबे समय तक पीएम रहने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी है. साथ ही पहले गैर कांग्रेसी पीएम भी हैं, जिन्होंने कम से कम अपना दो कार्यकाल पूरा किया है. इसके अलावा, पीएम मोदी के नाम लगातार दो बार पीएम पद के लिए चुने जाने वाले पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी है.
इस मामले में पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी देश के एकमात्र गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने पूर्ण बहुमत हासिल किया था. साथ ही पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा चुने जाने वाले दूसरे पीएम भी हैं. पहली बार इंदिरा गांधी दो बार पूर्ण बहुमत के साथ चुनी गई थी. इसके अलावा, पीएम मोदी के नाम लगातार तीन आम चुनाव जीतने वाले नेताओं में दूसरे नंबर है. पहले नंबर पर पंडित नेहरू का नाम दर्ज है.
लगातार 6 चुनाव जीतने वाले पहले नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी पीएम और सीएम के बीच एक ऐसे नेता भी हैं, जिन्होंने लगातार 6 चुनाव जीते हैं. सीएम रहते हुए उन्होंने साल 2002, 2007 और 2012 का विधानसभा चुनाव जीता था. इसके बाद साल 2014, 2019 और 2024 का आम चुनाव जीता.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी