‘गुड फ्रैंड्स’, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
pm modi with Giorgia Meloni: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्वदेश लौट चुके हैं. इस बीच पीएम मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) नजर आ रही है जो पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते दिख रहीं हैं.
By Amitabh Kumar | December 2, 2023 7:27 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद भारत लौट चुके हैं. शनिवार सुबह उनका विमान दिल्ली पहुंचा. इससे पहले, शुक्रवार को पीएम मोदी का दिन बहुत ही व्यस्त रहा. विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में संबोधन और द्विपक्षीय बैठक भारत के प्रधानमंत्री ने किया. साथ ही ‘ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव’ की शुरूआत की गई. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो मिनट का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनके दिन भर के कार्यक्रम के बारे में बताया गया. उन्होंने लिखा कि थैंक्स, दुबई. यह एक सार्थक सीओपी28 शिखर सम्मेलन रहा… आइये हम सब एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम को आगे बढ़ाएं…
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने मोदी के साथ शेयर की तस्वीर
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर की चर्चा जोरों पर हो रही है जिसे इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तस्वीर में पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) नजर आ रही है जो पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते दिख रहीं हैं. इस सेल्फी की बात करें तो इसे इटली की पीएम मेलोनी ने सीओपी28 के दौरान क्लिक की थी. तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. मेलोनी ने इस सेल्फी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और कहा कि सीओपी28 में अच्छे दोस्त. #मेलोडी.
पीएम मोदी के रवाना होने की तस्वीर आई सामने
पीएम मोदी की वापसी से पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी के विमान में सवार होने की तस्वीर शेयर की. तस्वीर में पीएम मोदी भारत के लिए उड़ान भरते नजर आ रहे हैं. पीएमओ ने पोस्ट किया- सीओपी28 संयुक्त अरब अमीरात शिखर सम्मेलन के लिए दुबई की एक सार्थक यात्रा रही जिसके समापन के बाद, प्रधानमंत्री मोदी नयी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
#WATCH | Members of the Indian Diaspora raise 'Modi, Modi' and 'Abki Baar Modi Sarkar' slogans as Prime Minister Narendra Modi arrived in Dubai pic.twitter.com/LY2SsyqvBS
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दुबई पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया था. दुबई में भारतीय प्रवासियों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. उनके पहुंचने के बाद वहां सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रवासी भारतीय पीएम मोदी के दुबई पहुंचने के बाद ‘मोदी, मोदी’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे नारे लगा रहे हैं. ये नारे वीडियो में साफ सुने जा सकते हैं. एक अन्य वीडियो में पीएम मोदी को वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा जा सकता है.