पीएम मोदी ने कहा-जीवन का प्रत्येक क्षण संविधान में निहित मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि यह संविधान की ताकत है कि एक गरीब और पिछड़े परिवार का बेटा देश की सेवा में सक्षम है.
By Rajneesh Anand | June 7, 2024 6:16 PM
Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण डाॅ बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा दिए गए भारत के संविधान में निहित महान मूल्यों को बनाए रखने के लिए समर्पित है. उन्होंने आगे लिखा है कि यह संविधान की ही ताकत है कि मेरे जैसा गरीब और पिछड़े परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा है और देश की सेवा करने में सक्षम है. हमारा संविधान करोड़ों लोगों को आशा, शक्ति और सम्मान देता है.
संविधान को माथे से लगाया
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है. एनडीए संसदीय दल की बैठक पुराने संसद भवन के सेंट्रल हाॅल में आयोजित की गई थी, जहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले संविधान को माथे पर लगाकर प्रणाम किया था. अपने एक्स पोस्ट में पीएम मोदी ने यह तस्वीर भी शेयर की है. शुक्रवार को एनडीए के विभिन्न घटक दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपनी आस्था जताई और उन्हें समर्थन देने का वादा किया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो यहां तक कहा कि हम पूरे समय आपके साथ रहेंगे. मैं तो यह चाहता था कि आप आज ही शपथ लें, लेकिन आप नौ तारीख को लेना चाहते हैं, चलिए हम इसमें भी आपके साथ हैं.
Every moment of my life is dedicated to upholding the noble values enshrined in the Constitution of India, given to us by Dr. Babasaheb Ambedkar. It is only due to the Constitution that a person like me, born into poverty and in a backward family, is able to serve the nation. Our… pic.twitter.com/kw7z7OC6i5
संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए गठबंधन में आपसी विश्वास बहुत मजबूत है और यही हमारी ताकत है. उन्होंने कहा कि हम नेशन फर्स्ट के सिद्धांत पर काम करेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हम मध्यम वर्ग को मजबूत करेंगे और सर्वधर्म सद्भाव के सिद्धांत पर काम करेंगे . हमारा उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर लीडर बनाना है.