जहां हुआ था राम सेतु का निर्माण वहां पहुंचे पीएम मोदी, जानें यहां की खास बातें और देखें वीडियो

PM Narendra Modi VIDEO: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को धनुषकोडी में श्री कोठंडारामस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और अरिचल मुनाई भी गये. देखें ये खास वीडियो और तस्वीर

By Amitabh Kumar | January 21, 2024 11:19 AM
an image

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीएम मोदी का एक वीडियो जारी किया है जिसमें वे पूजा करते नजर आ रहे हैं. रविवार को उन्होंने धनुषकोडी में अरिचल मुनाई प्वाइंट का दौरा किया. इसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के कार्यक्रम पर नजर डालें तो उन्होंने धनुषकोडी में रविवार को श्री कोठंडारामस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. कोठंडाराम का अर्थ है धनुषधारी राम…

क्या नजर आ रहा है वीडियो में

न्यूज एजेंसी ने जो वीडियो जारी किया है उसमें नजर आ रहा है कि पीएम मोदी टोकरी में से फूल निकालकर समुद्र के तट पर फैला रहे हैं. इसके बाद वो एक टेबल पर बैठकर अनुलोम-विलोम कर रहे हैं. समुद्र का पानी प्रधानमंत्री के पैरों में लगातार आता वीडियो में नजर आ रहा है. इसके बाद पीएम मोदी उठते हैं और समुद्र का पानी हाथों में उठाकर सूर्य को अर्पित करते हैं. इसके बाद वे समुद्र के तट पर टहलते हैं.

राम सेतु को ‘एडम ब्रिज’ के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा बताया जाता है कि इसका निर्माण भगवान राम ने रावण से युद्ध करने के लिए लंका जाने के वास्ते ‘वानर सेना’ की मदद से किया था.

अरिचल मुनई पॉइंट क्यों है प्रसिद्ध

अरिचल मुनई पॉइंट की बात करें तो ये तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित एक खूबसूरत समुद्र तट है जो रामनाथपुरम शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर है. अरिचल मुनई पॉइंट को लोग सुंदर समुद्र तट, विशाल चट्टानों और प्राचीन मंदिरों के लिए पहचानते हैं. अरिचल मुनई पॉइंट का इतिहास काफी पुराना है. मान्यता है कि यह स्थान भगवान शिव और माता पार्वती के निवास स्थान था.

अरिचल मुनई पॉइंट की खास बातें जानें

  • -अरिचल मुनई पॉइंट के दर्शनीय स्थलों में शामिल हैं जहां घूमने सैकड़ों लोग पहुंचते हैं.

  • -अरचल मुनई मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है.

  • -बताया जाता है कि यह मंदिर 13वीं शताब्दी का है और इसमें कई सुंदर मूर्तियां और कलाकृतियां मौजूद हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version