मुख्य बातें
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…
लाइव अपडेट
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ग्रुप 2 परीक्षा स्थगित
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) ने ग्रुप 2 परीक्षाओं को 29 और 30 अगस्त से 2 नवंबर और 3 नवंबर तक स्थगित करने का फैसला किया है.
हरियाणा के हिंसाग्रस्त नूंह में 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू में दी गयी ढील
हरियाणा के नूंह जिले में 14 और 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. मालूम हो दो समुदायों के बीच झड़क के बाद इलाके में अब भी तनाव की स्थिति व्याप्त है.
Tweet
दिल्ली के अलीपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग
दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. आग पर काबू पाने के लिए 12 दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था.
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में सभी 15 चीते स्वस्थ्य
पीसीसीएफ वन्यजीव और मुख्य वन्य जीवन वार्डन ने बताया, कूनो राष्ट्रीय उद्यान में सभी 15 चीते (7 नर, 7 मादा और 1 मादा शावक) अब बोमा में हैं और स्वस्थ हैं और कूनो पशु चिकित्सा टीम द्वारा स्वास्थ्य मापदंडों पर लगातार निगरानी की जा रही है.
Tweet
छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 48 घंटों में 18 लोगों की मौत
ठाणे जिले के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 48 घंटों में 18 मौतें हुईं. जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कुछ पहले से ही क्रोनिक किडनी रोग, निमोनिया, केरोसिन विषाक्तता, सड़क दुर्घटना और अन्य कारणों सहित विभिन्न बीमारियों का इलाज करा रहे थे. ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया, मैंने इन मौतों के बारे में सीएम को जानकारी दे दी है. इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति गठित की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीजों को इष्टतम उपचार मिला या नहीं.
पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हमला
पाकिस्तान में ग्वादर पुलिस स्टेशन के पास आज चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हमला किया गया. तीन एसयूवी और एक वैन का काफिला, सभी बुलेटप्रूफ, 23 चीनी कर्मियों को ले गया. हमले के दौरान एक आईईडी विस्फोट हुआ और वैन पर गोली चलाई गई, जिससे शीशे में दरारें पड़ गईं. यह जानकारी चीन के ग्लोबल टाइम्स ने दी है.
मल्लिकार्जुन खरगे को जांजगीर-चांपा में भूपेश बघेल ने किया सम्मानित
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को जांजगीर-चांपा में पार्टी के 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मानित किया.
पंजाब के जालंधर में 70 फुट गहरे बोरवेल में फंसा मजदूर
पंजाब के जालंधर जिले में मिट्टी गिरने की वजह से एक मजदूर 70 फुट गहरे बोरवेल में फंस गया. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह घटना करतारपुर के पास शनिवार शाम उस वक्त हुई, जब सुरेश नामक व्यक्ति एक अन्य कर्मचारी के साथ बोरिंग मशीन के कुछ हिस्से को निकालने के लिए बोरवेल के भीतर घुसा था और फिर मिट्टी गिरने से वह इसके नीचे फंस गया. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद दूसरा मजदूर बाहर आ गया, लेकिन मिट्टी में दबने की वजह से सुरेश अंदर ही फंस गया. अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल बचाव अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे परियोजना के तहत एक खंभा खड़ा करने के लिए बोरवेल खोदा गया था.
प्रियंका गांधी विवादास्पद पोस्ट मामले में एक्स से जानकारी मांगेगी इंदौर पुलिस
मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप वाले विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर इंदौर में प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ और अरुण यादव सरीखे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) खातों के "हैंडलर" (खाता चलाने वाला व्यक्ति) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की दिशा तय करने के लिए ‘एक्स’ से विवादास्पद पोस्ट को लेकर जानकारी मांगी जाएगी.
अमेरिका में हवाई राज्य के माउई में जंगलों में लगी आग से मरने वालों की संख्या 89 हुई
अमेरिकी राज्य हवाई में माउई के जंगलों में लगी आग में कम से कम 89 लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका के एक सदी के इतिहास में यह जंगल में आग लगने की सबसे घातक घटना है. इससे पहले उत्तरी कैलिफोर्निया में बट काउंटी के जंगलों में 2018 में लगी आग में 85 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना को ‘कैम्प फायर’ नाम से जाना जाता है. इससे पूर्व 1918 में मिनेसोटा के कार्लटन काउंटी के वनों में लगी आग में हजारों घर जल कर राख हो गए थे और सैंकड़ों लोगों की जान गई थी. इसे ‘क्लोक्वेट फायर’ के तौर पर जाना जाता है.
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, वाहनों की चेकिंग जारी
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. इस दौरान कई जगहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
#WATCH | Delhi: Security tightened ahead of Independence Day celebrations in the National Capital.
— ANI (@ANI) August 13, 2023
(Visuals from ITO) pic.twitter.com/xlx15bvwpg
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी