मुख्य बातें
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, टीम इंडिया ने अच्छा खेला, एशिया कप जीतने पर बधाई. हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय कौशल दिखाया है.
Tweet
शांतिनिकेतन को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किये जाने पर पीएम मोदी ने जतायी खुशी
शांतिनिकेतन को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, खुशी है कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के दृष्टिकोण और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक शांतिनिकेतन को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है. यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है.
Tweet
खरगे ने केसीआर की पार्टी को बीजेपी की B टीम बताया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, एक तरफ मोदी, एक तरफ केसीआर, ये दोनों अंदर से मिले हुए हैं, बाहर दिखने में दोनों अलग है. केसीआर की पार्टी भाजपा की B टीम है. वे उनकी बी टीम है इसलिए भाजपा उनकी मदद कर रही है.
हैदराबाद में सोनिया गांधी की रैली, महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह और 500 में गैस सिलेंडर देने का किया ऐलान
हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, तेलंगाना में महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के तहत 2,500 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्य भर में टीएसआरसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा दी जाएगी. हम 6 गारंटियों की घोषणा कर रहे हैं और हम उनमें से प्रत्येक को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
टैगोर के घर शांतिनिकेतन को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया
नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्र नाथ टैगोर के घर शांतिनिकेतन को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है.
Tweet
संसद के विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू
संसद के विशेष सत्र से पहले संसद पुस्तकालय भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू. संसद का विशेष सत्र कल से शुरू होगा.
एशिया कप के क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 50,000 डॉलर पुरस्कार
कोलंबो और कैंडी के क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 50 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. यह फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की ओर से लिया गया है. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, क्रिकेट के गुमनाम नायकों को सलाम. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 डॉलर की सुयोग्य पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक अविस्मरणीय टूर्नामेंट बना दिया.
Tweet
मुंबई-गोवा राजमार्ग पर ट्रक और बस की टक्कर में एक यात्री की मौत, 28 अन्य घायल
मुंबई-गोवा राजमार्ग पर रविवार तड़के राज्य परिवहन निगम की एक बस और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए. रायगढ़ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हादसा तलेगांव गांव में मनगांव के पास उस वक्त हुआ, जब बस और ट्रक अगल-बगल चल रहे थे.
आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद मेजर आशीष के घर पहुंचे मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले मेजर आशीष धोनक के घर पहुंचे.
पंजाब के लुधियाना में कुत्तों के लिए उत्तर भारत का पहला पार्क खुला
कुत्तों के लिए उत्तर भारत का पहला विशेष पार्क पंजाब के औद्योगिक केंद्र लुधियाना में बनाया गया, जहां लोग अपने कुत्तों को टहलाने, व्यायाम और प्रशिक्षण के लिए ला सकेंगे. लुधियाना नगर निगम द्वारा कुत्तों के लिए विशेष रूप से बनाया गया यह पार्क हैदराबाद और मुंबई के बाद इस तरह का देश में तीसरा पार्क है. नगर निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरवंश सिंह ढल्ला ने बताया कि भाई रणधीर सिंह नगर में एक एकड़ में फैले इस पार्क में कुत्तों को अपने कौशल विकसित करने और मानसिक एवं शारीरिक रूप से सक्रिय रहने में मदद करने के लिए अवरोधकों और सुरंगों के अलावा कई झूले भी हैं. उन्होंने बताया कि पार्क में स्वीमिंग पूल के साथ पेट कैफे, क्लिनिक और सौंदर्य केंद्र भी है.
पीएम मोदी ने यशोभूमि कन्वेन्शन सेंटर देश को किया समर्पित
पीएम मोदी ने यशोभूमि में दुनिया के सबसे बड़े कन्वेन्शन सेंटर का उद्घाटन किया. इसे करीब 5400 करोड़ रुपये के खर्च से बनाया गया है. साथ ही पीएम मोदी ने एक्सप्रेस लाइन के एक्सटेंशन का भी उद्घाटन किया है.
पंजाब में ड्रोन, दो किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद
पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास राजोके गांव के एक खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया, जबकि फिरोजपुर जिले में एक अन्य ड्रोन से गिराया गया हेरोइन का पैकेट मिला. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी कि शनिवार को बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान में क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया गया.
ब्राजील के अमेजन वर्षा वन में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 14 लोगों की मौत
ब्राजील के अमेजन वर्षा वन में शनिवार को एक छोटे यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई. अमेजोनास प्रांत के गवर्नर विल्सन लीमा ने यह जानकारी दी. लीमा ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मुझे बार्सिलोस में हुए विमान हादसे में 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर गहरा दुख है.’’ स्थानीय मीडिया ने बताया कि ‘एम्ब्रेयर पीटी-एसओजी’ विमान ने अमेजोनास प्रांत की राजधानी मनौस से उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश में उतरने का प्रयास करते समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मीडिया के मुताबिक, विमान में सवार यात्री ब्राजीलियाई पर्यटक थे.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर उत्तराखंड में 'स्वच्छता लीग मैराथन' का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड, देहरादून से 'स्वच्छता लीग मैराथन' को हरी झंडी दिखाई और इसमें भाग लिया.
#WATCH | Uttarakhand: On the occasion of Prime Minister Narendra Modi's birthday, CM Pushkar Singh Dhami flags off & participates in the 'Swachhta League Marathon' from Parade Ground, Dehradun. pic.twitter.com/gpRA5ev3Kh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 17, 2023
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी