मुख्य बातें
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
दहिसर में फायरिंग की जांच जारी
दहिसर में फायरिंग की घटना की जांच चल रही है जिसमें शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मौके पर मौजूद है. मुंबई के डीसीपी जोन-11 दत्ता नलवाडे ने बताया, हमें फायरिंग की सूचना की जानकारी मिली और हम तुरंत मौके पर पहुंचे. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना की सभी पहलुओं पर जांच जारी है. सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं..
आज आएगा पाकिस्तान में हुए चुनाव का रिजल्ट
पाकिस्तान में हुए आम चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार देश भर के कई निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं. वे पंजाब प्रांत में भी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को कड़ी चुनौती दे रहे हैं, जो शरीफ का गढ़ माना जाता है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के दौरे पर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से हिंद महासागर पर केंद्रित दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई शहर पर्थ की यात्रा करेंगे. जयशंकर श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग और सिंगापुर के अपने समकक्ष विवियन बालाकृष्णन के साथ सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.
लैंड फॉर जॉब स्कैम में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज
लैंड फॉर जॉब स्कैम में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज होनी है. मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियां मीसा और हेमा यादव पेश होंगी.
हल्द्वानी में हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा, इंटरनेट भी बंद
उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध मदरसे को ध्वस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़की. स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी