National Highway : अब फैक्टरी में बनेंगी भारत की सड़कें!
National Highway : केंद्रीय एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में रोड अब फैक्टरी में बनेगा. अपने इस बयान का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. देखें वीडियो में क्या कह रहे हैं गडकरी?
By Amitabh Kumar | April 16, 2025 8:32 AM
National Highway : केंद्रीय एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपनी स्पष्टवादिता और एक्सप्रेसवे निर्माण में नये उपयोग के लिए प्रसिद्ध हैं. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया कि अब सड़कें फैक्ट्री में बनेंगी. अपने इस बयान का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. इसमें वे बताते नजर आ रहे हैं कि केवल सड़क के बीच में कंक्रीट मिक्स वाला हिस्सा साइट पर बनेगा, बाकी पूरा निर्माण फैक्ट्री में किया जाएगा. यह तकनीक सड़क निर्माण को तेज, सस्ता और टिकाऊ बनाएगी. गडकरी ने कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह इस मॉडल को उत्तर प्रदेश में भी लागू करना चाहते हैं. देखें यह वीडियो
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए डिवाइडर की ऊंचाई तीन फीट तक बढ़ाने और दोनों ओर दीवारें बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि दीवारों के बीच एक मीटर की दूरी पर पौधे लगाए जाएंगे, जिससे कोई पार न कर सके. साथ ही, गडकरी ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए प्री-कास्ट नालियां अनिवार्य की गई हैं, जिनकी गुणवत्ता भी बेहतर होगी.
मलेशिया की तकनीक से हजारों करोड़ रुपये की बचत
नितिन गडकरी ने बताया कि मलेशिया की तकनीक से हजारों करोड़ रुपये की बचत हुई है. यह तकनीक सिंगापुर में उपयोग हो रही है और अब चेन्नई मेट्रो में अपनाई गई है. इससे हर 120 मीटर पर दो पिलर बनेंगे और अतिरिक्त तीन पिलर का खर्च बचेगा.
नितिन गडकरी कई बार टोल प्लाजा हटाने की बात कर चुके हैं. कुछ दिन पहले भी वे एक कार्यक्रम में इसका जिक्र कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार नई टोल पॉलिसी लाने जा रही है, जिससे लोगों को 50% तक राहत मिलेगी. कार मालिकों को 3000 रुपये का वार्षिक पास मिलेगा, जिससे वे बिना टोल चुकाए हाईवे और एक्सप्रेसवे से यात्रा कर सकेंगे. टोल बूथ हटाने की योजना भी शामिल है.