राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के नेताओं का मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. राजग में 38 दल शामिल हैं और जैसे ही उनके नेता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, ढोल और नगाड़ों की थाप के बीच फूलों के गुलदस्ते और शॉल के साथ उनका स्वागत किया गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजग के घटक दलों को ‘मूल्यवान साझेदार’ बताया और कहा कि यह गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा गठबंधन है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अन्य ने नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, शिवसेना नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक नेता ई के पलानीस्वामी, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री ने राजग नेताओं का अभिवादन किया और उनसे मुलाकात की. मोदी ने लोजपा (राम विलास) नेता चिराग पासवान को गले लगाया. इससे पहले चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया और उनके पैर छुए. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बागी नेता अजित पवार, शिंदे और पलानी स्वामी एक समूह-फोटो सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ पहली पंक्ति में खड़े थे. वे बैठक में एक ही पंक्ति में बैठे थे.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह राजग की इस स्तर की पहली बैठक है. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विपक्षी दलों ने आज ही बेंगलुरू में अपनी दूसरी बैठक की और अपने गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (इंडिया)’ रखा है. इसके कुछ ही देर पहले मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह बहुत खुशी की बात है कि पूरे भारत से हमारे मूल्यवान सहयोगी आज दिल्ली में राजग की बैठक में भाग लेंगे. हमारा गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है जो राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना चाहता है और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक के बाद अपने सहयोगी दलों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में विपक्ष पर जोरदार हमला किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है. NDA के निर्माण में आडवाणी जी ने भी बहुत अहम भूमिका निभायी थी और वो आज भी हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में NDA के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं, ये 25 वर्ष देश की प्रगति को गति देने और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एक बैठक मंगलवार को यहां स्थित एक पंचसितारा होटल में हुई, जिसमें सत्ताधारी गठबंधन ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता के जारी प्रयासों के बीच राजग की यह बैठक हुई.
भाजपा ने दावा किया कि इस बैठक में 38 दलों के नेता शामिल हुए. भाजपा की तरफ से बैठक में मोदी और जे पी नड्डा के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी सहित अन्य नेता शामिल हुए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी