किसान के बेटे थे देवराज
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कमेडियन देवराज पटेल मुख्य रूप से महासमुंद के दाब पाली गांव के रहने वाले थे. उनका पूरा परिवार दाब पाली गांव में रहता है. पिता पेशे से किसान हैं. देवराज पटेल के एक और भाई हेमंत पटेल हैं. रायपुर में वे कमेडी से जुड़े वीडियो बनाने के सिलसिले में रहते थे. सोमवार को भी वे एक वीडियो बनाने के लिए ही जा रहे थे. उसी वक्त रायपुर शहर के लाभांडी इलाके में तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद मौके पर ही देवराज पटेल की मौत हो गई.
भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि
देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:.
दिल्ली के भुवन बाम के साथ भी कर चुके थे काम
मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो यूट्यूब पर कमेडियन देवराज पटेल के चार लाख से ज्यादा सस्क्राइबर हैं. उनके किसी भी वीडियो को लाखों लोग देखा करते थे. वे विभिन्न विषयों पर मजाकिया लहजे में वीडियो बनाने में माहिर थे. वर्ष 2021 में दिल्ली के फेमस कॉमेडियन भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम कर चुकने के बाद उन्होंने खुद ही कमेडी करना शुरू किया था. इसके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी लगातार देवराज काम रहे थे.
Also Read: कमेडियन से राष्ट्रपति बने जेलेंस्की ने यूक्रेन को विनाश के मुंह में धकेला! अब दुनिया से मांग रहे सुरक्षा
सीएम भूपेश बघेल के थे काफी करीबी
कमेडी वीडियो बनाने के सिलसिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीब पहुंच गए थे. मुख्यमंत्री के साथ भी देवराज ने पिछले साल एक वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ था. इसके अलावा देवराज पटेल ने आज ही अपना लास्ट वीडियो इंस्टाग्राम में आज ही पोस्ट किया था.