एटीएस ने गुजरात में बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार पोरबंदर में आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल का भंडाफोड़ एटीएस ने किया है. जांच एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए एक विदेशी नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से प्रतिबंधित सामग्री भी बरामद की हुई है.
#WATCH पोरबंदर: गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत (ISKP) से कथित रूप से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। https://t.co/T2h0CljUaU pic.twitter.com/PYbzSjR4kb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
एटीएस के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. एटीएस सूत्रों की मानें तो पता चला है कि इन लोगों के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संबंध हैं. बताया जा रहा है कि पोरबंदर और आसपास के इलाकों में विशेष अभियान के लिए पिछले कुछ दिनों से एटीएस की एक विशेष टीम सक्रिय थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है.
Also Read: कानपुर: एटीएस ने 7 रोहिंग्या समेत 8 घुसपैठियों को दबोचा, दिल्ली से जम्मू भागने की थी तैयारी
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गये चारों संदिग्ध आरोपी आईएसआईएस से जुड़ने के लिए भागने की फिराक में थे. गुजरात एटीएस एक और संदिग्ध की तलाश कर रही है. डीजीपी गुजरात विकास सहाय ने इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) के 4 सदस्यों की एटीएस के द्वारा गिरफ्तारी की बात कही है.
#WATCH | Ahmedabad: DGP Gujarat Vikas Sahay speaks on ATS arrest of 4 Islamic State of Khorasan Province (ISKP) operatives pic.twitter.com/AOzTPxpXjA
— ANI (@ANI) June 10, 2023
आतंकवादी भारत से गुजरात होकर बाहर जाने की खबर
डीजीपी विकास सहाय ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात पुलिस के ATS अधिकारियों को ऐसी सूचना मिली थी कि एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविनेंस (ISKP) से जुड़े 3 आतंकवादी भारत से गुजरात होकर बाहर जाने वाले हैं. तथ्य मिलने पर फिर ATS के अधिकारियों ने पोरबंदर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि इसमें 2 और लोग शामिल हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी