MP Election 2023: ‘राहुल गांधी को ख्याली पुलाव पकाने दीजिए’, शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता पर किया कटाक्ष

MP Election 2023 : हमने अभी एक विस्तृत बैठक की है और हमारा आंतरिक आकलन कहता है कि चूंकि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली थीं, अब हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने जा रही हैं. जानें राहुल गांधी ने और क्या कहा जिसपर सीएम शिवराज ने प्रतिक्रिया दी.

By Amitabh Kumar | May 29, 2023 3:16 PM
feature

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चली है. ताजा बयान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा एमपी के विधानसभा चुनाव में दो सौ से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. उनको ख्याली पुलाव पकाना है तो पकाते रहें…आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस आगामी चुनाव में 150 सीट से ज्यादा जीतने जा रही है.

खरगे ने वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी नजर आये. इनके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पार्टी के राज्य प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया.

क्या कहा राहुल गांधी ने

इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने अभी एक विस्तृत बैठक की है और हमारा आंतरिक आकलन कहता है कि चूंकि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली थीं, अब हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने जा रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इसी बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया दी.


Also Read: मध्य प्रदेश: ‘100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ’, ये है कांग्रेस का वादा
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन

यदि आपको याद हो तो मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में 230 सीटों में से 114 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़े दल के रुप में उभरकर सामने आयी थी. वहीं भाजपा ने 109 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनायी लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार कई विधायकों के भाजपा में चले जाने के बाद कांग्रेस सरकार गिर गयी और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार फिर से बनी.


कमलनाथ ने क्या कहा

दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष व अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि हम मध्य प्रदेश भी जीतने जा रहे हैं. आज हमारे पास अधिक से अधिक सीटों के साथ मध्य प्रदेश को जिताने का संयुक्त नारा है. राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि इस भरोसे का आधार है कि राहुल गांधी के पास इनपुट है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version