गुजरात के जामनगर में इमारत ढहने से तीन की मौत, पांच घायल

जामनगर आयुक्त डीएन मोदी ने कहा कि यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे की है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हुए हैं.

By KumarVishwat Sen | June 23, 2023 10:25 PM
an image

अहमदाबाद : गुजरात के जामनगर में एक इमारत के ढहने से कम से कम तीन लोगों की मौत बताई जा रही है. हालांकि, इस घटना में पांच लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. मीडिया की ओर से मिल रही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जामनगर की साधना कॉलोनी में एक इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, नगर आयुक्त डीएन मोदी ने कहा कि यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे की है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मलबा हटाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने बार-बार इन लोगों से कहा था कि ये इमारत रहने लायक नहीं है, लेकिन फिर इस इमारत में कुछ लोग रह रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version