अगली पीढ़ी के नेताओं को तैयार कर रही है कांग्रेस, विरोधियों को मिलेगा करारा जवाब

National Talent Hunt: अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं को तैयार करने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी की ओर से एक नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है. इस प्रोग्राम के तहत कांग्रेस युवाओं को अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट बनने के लिए ट्रेनिंग देकर उन्हें सशक्त बनाएगी.

By Neha Kumari | July 19, 2025 8:57 AM
an image

National Talent Hunt: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. शुक्रवार को प्रोग्राम की घोषणा करते हुए कहा गया कि नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम को अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से लाया गया है. यह प्रोग्राम अगली पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं को सशक्त बनाएगा. इस प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए पार्टी की ओर से 4 अगस्त अंतिम तारीख तय की गई है.

कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने दी जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस प्रोग्राम की जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया. इस पोस्ट में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी एक नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम की शुरुआत कर रही है, जो हमारी नई पीढ़ी के मीडिया प्रवक्ताओं और पैनल विशेषज्ञों को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाएगा. आगे उन्होंने युवाओं से इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए कहा और कहा कि अगर आप लोगों की आवाज बनना चाहते हैं, तो हमसे जुड़िए और भारतीय संविधान की रक्षा के लिए हमारे संघर्ष का हिस्सा बनिए.

पवन खेड़ा का बयान

इस प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें कहा गया कि कांग्रेस नेशनल टैलेंट हंट मेधावी प्रतिभाओं के लिए एक ऐसा मंच है, जो भारत के मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित है.आगे उन्होंने कहा कि अगर आप समावेशी और समृद्ध भारत के निर्माण में नेतृत्व करने का योगदान देने के लिए तैयार हैं, तो यह आपके लिए सही मौका है. आइए, भारत की आवाज बनिए.

यह भी पढ़े: Video : ’मुंबई आओ, हम तुम्हें समंदर में डुबो डुबो कर मारेंगे’, बीजेपी सांसद को राज ठाकरे ने दी चुनौती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version