मुख्य बातें
Weather Forecast : दिल्ली में अगले कुछ दिन भी बादल छाये रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में कल न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने अब तक का सर्वाधिक है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि झारखंड के उत्तरी हिस्से में न्यूनतम तापमान में अगले 2-3 दिन में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है.
लाइव अपडेट
दिल्ली में सुबह-सुबह आसमान रहा साफ
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
पंजाब, हरियाणा में सर्द रहा मौसम
पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार को सर्द मौसम बना रहा तथा बठिंडा इस क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री कम है.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि का भी अनुमान व्यक्त किया गया है. (भाषा इनपुट के साथ)
दक्षिण कश्मीर में बर्फबारी, गुलमर्ग में पारा शून्य से नीचे
कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी जारी है, जबकि घाटी में बादल छाए रहने से न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि, गुलमर्ग में तापमान शून्य से नीचे बना रहा. कश्मीर के कई स्थानों विशेषकर दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान जताया है कि शाम तक इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना है, जबकि, आज मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. बर्फबारी और बादल छाए रहने से घाटी के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. (भाषा इनपुट के साथ)
दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग IMD की माने तो इस रविवार और सोमवार देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है.
झारखंड में धीरे-धीरे घटेगा पारा
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि झारखंड के उत्तरी हिस्से में न्यूनतम तापमान में अगले 2-3 दिन में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है. इसके बाद तापमान फिर से बढ़ने लगेगा. राज्य के शेष भागों में अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं.
दिल्ली में हो सकती है बारिश
दिल्ली में अगले कुछ दिन भी बादल छाये रहने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी में कल न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने अब तक का सर्वाधिक है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. IMD ने कहा कि नये पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी