कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मेडिकल चेकअप के लिए पटियाला के राजिंद्र अस्पताल सोमवार को ले जाया गया. आपको बता दें कि 1988 के रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद 20 मई को उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल में रखा गया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कांग्रेस नेता सिद्धू ने जेल में दाल-रोटी खाने से मना कर दिया है.
मेडिकल बोर्ड बनाएगा सिद्धू का डाइट प्लान
खबरों की मानें तो जेल प्रशासन द्वारा मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है जो सिद्धू के लिए डाइट प्लान बनाएगा. सिद्धू की ओर से दावा किया गया है कि उन्हें गेहूं से एलर्जी है. ऐसे में उन्होंने जेल का खाना खाने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि सिद्धू जेल की दाल रोटी नहीं खा रहे हैं. वे केवल सलाद खाकर गुजारा कर रहे हैं.
Also Read: Navjot Singh Sidhu road rage case: क्या है 1988 का मामला, जिसमें नवजोत सिंह सिंद्धू को हुई 1 साल की जेल
नवजोत सिंह सिद्धू को गेहूं से एलर्जी
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि उन्हें गेहूं से एलर्जी है. लीवर में दिक्कत है. इसे देखते हुए सिद्धू ने जेल प्रशासन से स्पेशल डाइट की मांग की है. आपको बता दें कि जेल में सिद्धू को पटियाला केंद्रीय कारागार की बैरक संख्या 10 में रखा गया है.
पंजाब: कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मेडिकल चेकअप के लिए पटियाला के राजिंद्र अस्पताल लाया गया। विवरण की प्रतीक्षा है।
1988 के रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उन्हें एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद 20 मई को उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल में रखा गया था। pic.twitter.com/D06HbviKPO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2022
क्या जेल में पहली रात से ही खाना नहीं खा रहे नवजोत सिंह सिद्धू ?
कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने ‘रोड रेज’ मामले में एक साल की सजा सुनाई है. जब वे पहली रात जेल में तो उन्होंने खाना नहीं खाया था. सिद्धू को बैरक में चार अन्य कैदियों के साथ रखा गया है. सिद्धू ने जेल में पहली रात खाना नहीं खाया था क्योंकि वह पहले ही खाना खाकर आए थे. कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सिद्धू कारागार में कैदी संख्या 1,37,683 हैं.
कैसा था सिद्धू का गेटअप
नवजोत सिंह सिद्धू को मेडिकल चेकअप के लिए पटियाला के राजिंद्र अस्पताल सोमवार को लाया गया तो उनके चेहरे से मुस्कान गायब थी. यदि आपने गौर किया हो तो उनके चेहरे पर एक मुस्कान अकसर देखी जाती है. वे जेल की गाड़ी से अस्पताल पहुंचे. उन्होंने नेवी ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी थी. सिर पर सिद्धू के पिंक कलर की पगड़ी थी.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी