Lok Sabha Election 2024 : नवनीत राणा के ’15 सेकंड लगेगा’ वाले बयान पर मचा हंगामा, असदुद्दीन ओवैसी ने जानें क्या कहा
Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी नेता नवनीत राणा के '15 सेकंड लगेगा' वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई है. मामले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. जानें क्या कहा
By Amitabh Kumar | May 9, 2024 1:25 PM
Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी नेता नवनीत राणा के एक बयान की चर्चा इन दिनों सुर्खियों में है. अपने बयान में उन्होंने 2013 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन औवेसी के एक भड़काऊ बयान का जिक्र किया था और ओवैसी बंधुओं को हैदराबाद में चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि हमें केवल 15 सेकंड लगेगा…यदि पुलिस को हटा दिया गया तो…
नवनीत राणा के बयान पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने कहा कि राणा के बयान से संकेत मिल रहा है कि वह अमरावती में लोकसभा चुनाव हारने जा रही हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें अकबरुद्दीन ओवैसी कथित तौर पर 100 करोड़ हिंदुओं को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On BJP leader Navnit Ravi Rana's "If you vote for AIMIM and Congress, it goes directly to Pakistan," AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "In 2014, Narendra Modi alighted at the home of Nawaz Sharif all of a sudden…What was that? They feel all… pic.twitter.com/4DvhA70tIP
इस बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में उतरीं नवनीत राणा ने एआईएमआईएम नेता के बयान का जिक्र किया और कहा, छोटा भाई कहता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ ताकि हम उन्हें दिखा सकें कि हम क्या कर सकते हैं. मैं छोटे भाई (अकबरुद्दीन) से कहना चाहती हूं कि आपको 15 मिनट लग सकते हैं, लेकिन हमें केवल 15 सेकंड लगेंगे. नवनीत राणा ने उक्त बातें तब कही जब वह बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करने पहुंचीं थीं, जिन्हें हैदराबाद लोकसभा से मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बीजेपी ने टिकट दिया है.
नवनीत राणा के बयान के बारे में जब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी अचानक नवाज शरीफ के घर पहुंच गए…वह क्या था? उन्हें लगता है कि भारत में सभी मुस्लिम पाकिस्तानी हैं. आरएसएस की विचारधारा को हमें इसे हराना है.