पहलगाम हमले के 96 घंटे के भीतर अटैक के लिए तैयार थी नौसेना, निशाने पर था कराची पोर्ट

Navy Ready to Attack: वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की ओर से निर्दोष पर्यटकों पर किए गए कायराना हमलों के बाद भारतीय नौसेना के वाहक युद्ध समूह, सतही बल, पनडुब्बियों और विमान पूरी तरह से युद्ध के लिए तैयार थे. हमारे बल उत्तरी अरब सागर में निर्णायक और निवारक मुद्रा में पूरी तत्परता और क्षमता के साथ तैनात थे.

By Pritish Sahay | May 11, 2025 9:45 PM
an image

Navy Ready to Attack: भारतीय नौसेना के डायरेक्टर जनरल नेवल ऑपरेशन्स वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने रविवार को बताया कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय नौसेना पूरी तरह तैयार थी. कैरियर बैटल ग्रुप पहलगाम हमले के 96 घंटे के भीतर, सतह से लड़ने वाली यूनिट्स, सबमरीन, और नौसैनिक विमानन संसाधन युद्ध की पूरी तैयारी के साथ तैनात थे. एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना की ताकतवर मौजूदगी ने पाकिस्तान को उसकी नौसेना और वायुसेना को बंदरगाहों और तटीय इलाकों तक ही सिमट कर रहने पर मजबूर कर दिया.

96 घंटों में नौसेना हो गई थी पूरी तरह तैयार – वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि हमने आतंकवादी हमले के 96 घंटे के भीतर अरब सागर में कई हथियारों की फायरिंग के दौरान समुद्र में रणनीति और प्रक्रियाओं का परीक्षण और परिशोधन किया. हमारे बल उत्तरी अरब सागर में निर्णायक और निवारक मुद्रा में पूरी तत्परता और क्षमता के साथ तैनात रहे, ताकि हम अपने चुने हुए समय पर कराची सहित समुद्र और जमीन पर चुनिंदा लक्ष्यों पर हमला कर सकें.

पाकिस्तान को कर दिया मजबूर

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि भारतीय नौसेना की तत्काल तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना और वायु सेना को काबू कर दिया. उन्हें बंदरगाहों के अंदर या तट के बहुत करीब रहने पर मजबूर कर दिया. वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि हमारी पाकिस्तान की गतिविधियों पर पूरी तरह से थी. उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिक्रिया पहले दिन से ही संतुलित, आनुपातिक, गैर-उग्र और जिम्मेदार रही. भारतीय नौसेना पाकिस्तान के किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का निर्णायक रूप से जवाब देने के लिए तैयार थी.

कराची पर हमले की थी तैयारी

वाइस एडमिरल प्रमोद ने बताया कि हमने ऐसे ठिकानों को लक्ष्य बनाने की तैयारी कर रखी थी, जिन पर ज़रूरत पड़ने पर हमला किया जा सके. जिनमें कराची भी शामिल था. पीसी में उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना अभी भी समुद्र में पूरी ताकत के साथ डटी हुई है और दुश्मनों की किसी भी शत्रुतापूर्ण हरकत का बेहद कठोर तरीके से जवाब देने के लिए तैयार है.

Also Read: सीजफायर तोड़ा तो छोड़ेंगे नहीं… ‘पाकिस्तान को भेजा हॉटलाइन संदेश’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले डीजीएमओ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version