सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में ऑपरेशन चलाकर 22 नक्सलियों को मार गिराया है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद मुख्यधारा में शामिल नहीं होने वाले नक्सलियों के खिलाफ और अधिक व्यापक अभियान जारी रखा जायेगा.
By Anjani Kumar Singh | March 20, 2025 6:29 PM
Naxal: देश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार बहुआयामी रणनीति पर काम कर रही है. सरकार की रणनीति के कारण अगले साल साल देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मौजूदा समय में देश के सिर्फ 38 जिले नक्सल प्रभावित रह गए हैं और आने वाले समय में इन सभी जिलों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का व्यापक अभियान जारी है. हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में कई नक्सली सुरक्षा बलों के हाथ मारे गए हैं और कईयों ने आत्मसमर्पण किया है.
गुरुवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि नक्सल मुक्त भारत अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में ऑपरेशन चलाकर 22 नक्सलियों को मार गिराया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है. सरकार के तमाम प्रयास के बावजूद मुख्यधारा में शामिल नहीं होने वाले नक्सलियों के खिलाफ व्यापक अभियान जारी रहेगा.
नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी जारी
गृह मंत्री अमित शाह अगले साल 31 मार्च तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. बेहतर समन्वय के कारण छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हो रही है. इस कड़ी में गुरुवार को बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया. मुठभेड़ में एक सुरक्षा कर्मी की भी मौत हो गयी.
हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कई बड़े नक्सली कमांडर मारे जा चुके हैं और कईयों ने आत्मसमर्णण किया है. सरकार की कठोर कार्रवाई के कारण नक्सली हिंसा के मामले के साथ ही इस हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या में बड़ी गिरावट आयी है.