Naxal Encounter : हलदर पर 8 लाख और रामे पर 5 लाख रुपये का था इनाम, मुठभेड़ में दोनों ढेर

Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर हो गए हैं. दोनों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

By Amitabh Kumar | April 16, 2025 9:40 AM
an image

Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. इन दोनों पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के किलम-बरगुम क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ हुई. इसमें सुरक्षाबलों ने पूर्वी बस्तर डिवीजन के डिविजनल कमेटी सदस्य हलदर और एरिया कमेटी सदस्य रामे को ढेर कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि हलदर पर आठ लाख रुपये और रामे पर पांच लाख रुपये का इनाम था.

अधिकारियों ने बताया कि कोंडागांव और नारायणपुर जिले की सीमा में स्थित किलम -बरगुम क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली. इसके बाद कोंडागांव ‘जिला रिजर्व गार्ड’ और ‘बस्तर फाइटर्स’ के दल को मंगलवार को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान मंगलवार देर शाम सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : Earthquake : अमेरिका में जोरदार भूकंप, कुत्ते और हाथी सब भागने लगे, देखें वीडियो

मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल बरामद

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, अन्य हथियार, विस्फोटक और नक्सली सामान बरामद किया गया है. इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version