Naxalism: तय समय में देश का नक्सल मुक्त होना तय

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नक्सल मुक्त भारत के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्ते गुट्टालू पहाड़ पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है. जिस पहाड़ पर कभी नक्सलियों का राज हुआ करता था, अब वहां शान से तिरंगा लहरा रहा

By Vinay Tiwari | May 14, 2025 7:49 PM
an image

Naxalism: केंद्र सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नक्सल प्रभावित राज्य और केंद्रीय गृह मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं. सरकार के संयुक्त प्रयास के कारण नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हो रही है. खासकर छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. छत्तीसगढ़ में कई नक्सली मारे गए हैं और कईयों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है. सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्ते गुट्टालू पहाड़ पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मारने में सफलता मिला है.

जहां कभी नक्सलियों का राज, वहां फहरा रहा है तिरंगा

इस अभियान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह नक्सल मुक्त भारत के संकल्प को पूरा करने में मददगार साबित होगा. गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल मुक्त भारत के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्ते गुट्टालू पहाड़ पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है. जिस पहाड़ पर कभी नक्सलियों का राज हुआ करता था, अब वहां शान से तिरंगा लहरा रहा है. कुर्ते गुट्टालू पहाड़ विभिन्न नक्सली संगठनों का एकीकृत मुख्यालय था, जहां नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार बनाने का काम किया जाता था. 


सुरक्षा बलों का रहा सबसे बड़ा अभियान


गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल विरोधी इस सबसे बड़े अभियान को सुरक्षाबलों ने 21 दिनों में अंजाम तक पहुंचाने का काम किया. खास बात रही है कि इस अभियान में एक भी सुरक्षा बल को कोई नुकसान नहीं हुआ. खराब मौसम और जटिल पहाड़ी क्षेत्र में सीआरपीएफ, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने पूरे पराक्रम के साथ नक्सलियों का मुकाबला किया. सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने बेहद सधा अभियान चलाकर नक्सलियों को पटकनी देने का काम किया. इस अभियान पर सभी लोगों को गर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है. पूरी संभावना है कि 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सल मुक्त होना तय है.गौरतलब है कि हाल के दिनों में बड़े पैमाने पर नक्सलियों का खात्मा सुरक्षाबलों की ओर से किया गया है. कई बड़े नक्सली कमांडर या तो मारे गए हैं या भूमिगत हो गए है. नक्सल प्रभावित इलाकों में सरकार की ओर से विकास को प्राथमिकता दी जा रही है. इन इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version