Naxalism: देश में नक्सलवाद का तय समय से पहले खात्मा होना तय

सरकार का लक्ष्य अगले साल मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का है. देश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट शुरू किया है. इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड जैसे राज्यों में नक्सली संगठन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान का जमीनी स्तर पर व्यापक प्रभाव दिख रहा है और देश के कई शीर्ष नक्सली कमांडर मारे जा चुके हैं.

By Anjani Kumar Singh | May 21, 2025 6:51 PM
an image

Naxalism: देश में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है. सरकार का लक्ष्य अगले साल मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है. देश को नक्सल मुक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट शुरू किया है. इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड जैसे राज्यों में नक्सली संगठन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान का जमीनी स्तर पर व्यापक प्रभाव दिख रहा है और देश के कई शीर्ष नक्सली कमांडर मारे जा चुके हैं. इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के सघन जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में माओवादी के महासचिव नंबला केशव राव उर्फ बसवराज सहित 27 नक्सली मारे जाने की खबर बुधवार को सामने आयी है.

बसवराज पर एक करोड़ रुपये का इनाम था और वह नक्सल आंदोलन का टॉप कमांडर माना जाता है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई के कारण देश में हाल के दिनों में कई शीर्ष नक्सली नेता मारे गए हैं. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के अभियान में नक्सली संगठन के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. गृह मंत्री ने कहा कि शीर्ष नक्सली कमांडर बसवराज का मारा जाना एक बड़ी उपलब्धि है.  सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 27 प्रमुख नक्सली मारे गए हैं और यह सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है. 


ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के तहत नक्सलियों का खात्मा


केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर देश को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसके तहत नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास और सुरक्षा पर विशेष फोकस किया गया. सरकार ने सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इलाकों की मैपिंग कर भावी रणनीति तैयार की. इसके लिए स्थानीय खुफिया नेटवर्क को सशक्त बनाने के साथ ही तकनीक के जरिये नक्सली गतिविधियों की निगरानी की गयी. सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र का चयन किया और सभी राज्यों के साथ बेहतर समन्वय के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

सरकार की सधी रणनीति का नतीजा है कि नक्सलवाद से प्रभावित छत्तीसगढ़ के  नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कांकेर जिलों की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर नक्सलियों के नेटवर्क को पूरी तरह कमजोर कर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के तहत अब तक 54 नक्सली गिरफ्तार किए जा चुके हैं और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version