NEET Issue तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक ने नीट मुद्दे को लेकर कांग्रेस और डीएमके पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम और अन्नाद्रमुक नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने शनिवार को कहा कि AIADMK ने पहले भी नीट परीक्षा (NEET Exam) का विरोध किया था तथा आज और कल भी इसका विरोध करती रहेगी. ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि राज्यपाल संविधान के अनुसार अपना काम कर रहे हैं.
नीट परीक्षा को लेकर तमिलनाडु में गरम हुई सियासत
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक नेता ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा कि नीट की शुरुआत तब हुई थी, जब कांग्रेस-डीएमके सत्ता में थी और वे ही इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं. बता दें कि तमिलनाडु में नीट परीक्षा को लेकर सियासत में गर्मी बढ़ती जा रही है. राज्य में राज्यपाल आर एन रवि द्वारा नीट परीक्षा में छूट देने से संबंधी विधेयक को वापस करने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.
तमिलनाडु के सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
इस बीच, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई. जिसमें बीजेपी और अन्नाद्रमुक ने भाग लेने से साफ इनकार कर दिया है. तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश प्रमुख के अन्नामलाई ने इस बैठक को लेकर सरकार पर तमाम सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ डीएमके (DMK) का उद्देश्य इस मुद्दे पर राजनीति करना है.
बीजेपी ने पत्र लिखकर सीएम स्टालिन से मांगा जवाब
बीजेनी नेता के अन्नामलाई ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से पत्र को लेकर जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब तक आप पत्र का जवाब नहीं देते और पत्र जारी नहीं करते, बीजेपी सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेगी. सामाजिक न्याय, पिछड़ापन, सब कुछ सुप्रीम कोर्ट ने वेल्लोर मामले में ही परखा था. आप किसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
Also Read: Hindustani Bhau: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए हिंदुस्तानी भाऊ, जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई