Karnataka: NEET परीक्षा में जनेऊ उतरवाने का आरोप, ब्राह्मण समुदाय का सेंटर के बाहर प्रदर्शन

NEET Exam: कर्नाटक में एक बार फिर से जनेऊ विवाद गहराने लगा है. NEET परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने उसका जनेऊ उतरवाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों ने कलबुर्गी के सेंट मैरी स्कूल में स्थित एक परीक्षा केंद्र के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी श्रीपद पाटिल ने बताया, 'जनेऊ' उतरवाने के बाद उसे परीक्षा देने की अनुमति दी गई.

By ArbindKumar Mishra | May 4, 2025 5:39 PM
an image

NEET Exam: कर्नाटक में लगातार जनेऊ विवाद गहराता जा रहा है. सीईटी परीक्षा के बाद NEET परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने जनेऊ उतरवाने का आरोप लगाया है. जिसके बाद ब्राह्मणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी श्रीपद पाटिल के पिता सुधीर पाटिल ने कहा, “वह आधे घंटे पहले परीक्षा देने गया था. उसे जनेऊ उतारने को कहा गया और उसे यहीं छोड़ने के लिए बाहर भेज दिया गया. मैं बाहर था और मुझे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. उसने मेरे हाथ में जनेऊ रख दिया और फिर परीक्षा देने चला गया. वह यहां NEET की परीक्षा दे रहा है.”

सीईटी परीक्षा में भी तीन अभ्यर्थियों ने जनेऊ उतरवाने का लगाया था आरोप

कर्नाटक में इंजीनियरिंग और अन्य संकायों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के दौरान शिवमोगा में एक छात्र का ‘जनेऊ’ अपवित्र करने की घटना के बीच, बीदर, गडग और धारवाड़ में तीन और छात्रों को ‘जनेऊ’ उतारने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया था. तीन ब्राह्मण छात्रों ने आरोप लगाया था कि या तो उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया या फिर परीक्षा से पहले ही उनके जनेऊ उतारने के लिए उन्हें मजबूर किया गया.

जनेऊ विवाद में प्रधानाचार्य हुए थे बर्खास्त

बीदर में एक अन्य छात्र को कथित तौर पर सीईटी परीक्षा देने की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। छात्रा की शिकायत और बीदर जिले के उपायुक्त द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण के बाद, साईं दीप एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित साईं स्पुर्ति पीयू कॉलेज के प्रधानाचार्य और द्वितीय श्रेणी के सहायक को बर्खास्त कर दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version