NEET Paper Leak Case: नीट परीक्षा के कथित प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार को पहला आरोपपत्र दाखिल किया. जिसमें 13 आरोपियों के नाम शामिल हैं. सीबीआई ने अब तक इस मामले में 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 58 स्थानों पर तलाशी ली है.
NEET Paper Leak Case: आरोपपत्र में 13 आरोपियों के नाम शामिल
नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज.
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों दोबारा परीक्षा की मांग वाली याचिका कर दी थी खारिज
नीट-यूजी 2024 के असफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने की मांग वाली याचिकाएं खारिज कर दी थी. कोर्ट ने उस समय कहा था कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह निष्कर्ष निकाला जा सके कि इसकी शुचिता के ‘प्रणालीगत उल्लंघन’ के कारण यह ‘दूषित’ हुई है.
नीट-यूजी के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट-यूजी) 2024 के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी. अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के संबंध में ताजा जानकारी और नोटिस के लिए एमसीसी की वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है. देश भर के लगभग 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीट के आवंटन के लिए काउंसलिंग होगी. इसके अतिरिक्त आयुष और नर्सिंग सीट के अलावा 21,000 बीडीएस सीट के लिए भी काउंसलिंग होगी. एमसीसी अखिल भारतीय कोटे की 15 प्रतिशत सीट और सभी एम्स, जेआईपीएमईआर पांडिचेरी की 100 प्रतिशत सीट, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीट और डीम्ड विश्वविद्यालयों की 100 प्रतिशत सीट के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी.
एनटीए ने नीट-यूजी के अंतिम परिणाम घोषित किए, टॉप करने वाले की संख्या 61 से घटकर 17 हुई
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार 26 जुलाई को विवादों से घिरी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के अंतिम परिणाम घोषित किए. संशोधित परिणामों में 17 अभ्यर्थियों ने टॉप किया, जबकि पहले जारी नतीजों में 61 अभ्यर्थी शीर्ष स्थान पर थे.
उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी