Neet : जाना था नीट का एग्जाम देने, छात्रा ने उससे पहले लगा ली फांसी

Neet : नीट परीक्षार्थी ने परीक्षा से एक दिन पहले कोटा में आत्महत्या कर ली. छात्रा ने शनिवार शाम को अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाया और लोहे की ग्रिल से फांसी लगा ली.

By Amitabh Kumar | May 4, 2025 10:29 AM
an image

Neet : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2025) 4 मई यानी आज  है. इससे पहले राजस्थान के कोटा से बुरी खबर आई. नीट की एक परीक्षार्थी ने रविवार को होने वाली इस परीक्षा से एक दिन पहले पार्श्वनाथ इलाके में स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

कुन्हाड़ी पुलिस थाने के मंडल निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने बताया कि छात्रा की उम्र 18 साल से कम थी और वह मध्य प्रदेश के श्योपुर की रहने वाली थी. उन्होंने छात्रा का नाम बताने से इनकार कर दिया. वह अपने माता-पिता के साथ पिछले कई साल से कोटा में रह रही थी. एक कोचिंग संस्थान में नीट-यूजी की तैयारी कर रही थी.

कमरे में छात्रा ने लगा ली फांसी

छात्रा को रविवार को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली नीट-यूजी की परीक्षा देनी थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा शनिवार शाम को अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर लोहे की ग्रिल से फांसी लगा ली. उन्होंने बताया कि घटना के समय परिवार के सदस्य कथित तौर पर घर पर ही थे और उन्हें छात्रा रात करीब नौ बजे मृत मिली. अधिकारी ने बताया कि छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जनवरी से अबतक सुसाइड का ये 14वां मामला

कोटा में कोचिंग कर रहे किसी छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह इस साल जनवरी से 14वां मामला है. पिछले साल कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने के कुल 17 मामले सामने आए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version