Corona Guidelines: विदेशी यात्रियों के लिए आज से नई गाइडलाइन जारी, 8 प्वाइंट में समझें पूरा दिशा-निर्देश

Corona Guidelines: नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने लिखा है कि प्रस्थान से पहले होने वाले कोरोना जांच का वर्तमान आदेश छह देशों से अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए कोरोना मामलों में तेजी से कमी के कारण बदल रहे है.

By Aditya kumar | February 13, 2023 12:05 PM
feature

Corona Guidelines: चीन, सिंगापुर, हांगकांग, कोरिया, थाईलैंड और जापान के यात्रियों के लिए प्री-बोर्डिंग आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य किए जाने के लगभग एक महीने बाद सरकार ने घोषणा की कि सोमवार से प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे. चूंकि दुनिया भर में कोविड-19 के मामले तेजी से घट रहे हैं, इसलिए केंद्र ने छह देशों से या वहां से आने वाले यात्रियों के लिए ‘हवाई सुविधा’ फॉर्म अपलोड करने के नियम को भी हटा दिया है.

जानिए इस फैसले से जुड़ी आठ जरूरी बातें,

1. नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने लिखा है कि प्रस्थान से पहले होने वाले कोरोना जांच का वर्तमान आदेश छह देशों से अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए कोरोना मामलों में तेजी से कमी के कारण बदल रहे है.

2. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय उभरते वेरिएंट की निगरानी जारी रखेगा और भारत आने वाले सभी यात्रियों में से 2% का कोविड-19 के लिए रैंडम परीक्षण सभी देशों के लिए बना रहेगा. चीन और पड़ोसी देशों में कोविड की बढ़ती स्थिति के कारण नवंबर में रोके गए जांच को 24 दिसंबर से फिर से शुरू किया गया था.

3. अपडेटेड गाइडलाइंस 13 फरवरी को सुबह 11 बजे से लागू हो जाएंगी.

4. पिछले कुछ हफ्तों में इन देशों में कोरोनोवायरस के मामलों में भारी गिरावट के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

Also Read: Corona: ‘कोरोना महामारी अभी भी एक अंतरराष्ट्रीय संकट’, WHO का बयान, जानें पूरा मामला

5. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 28 दिनों में दर्ज की गई संख्या की तुलना में पिछले 28 दिनों में नए संक्रमणों में 89% की गिरावट देखी गई.

6. चाइना सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुख्य महामारी विज्ञानी वू जुनयू ने हाल ही में कहा कि निकट भविष्य में चीन को बड़े पैमाने पर कोविड-19 की ताजा लहर से लड़ने की बहुत कम संभावना है.

7. भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या में गिरावट जारी है और प्रतिदिन 100 से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं. रविवार के आंकड़ों के अनुसार, 124 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जबकि सक्रिय संक्रमण संख्या बढ़कर 1,843 हो गई. Covid19 के कारण होने वाली मौतों की संख्या 5,30,750 थी.

8. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की लगभग 220.62 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version