Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली स्टेशन में भगदड़ की वजह आई सामने, पुलिस ने बताया क्यों मची अफरातफरी
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार रात भगदड़ मच गई, जिसमें अबतक 18 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने भगदड़ की असली वजह बताई है.
By ArbindKumar Mishra | February 16, 2025 5:48 PM
New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया- दो ट्रेनों – प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल के समान नामों को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. जिससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. अधिकारियों के अनुसार, प्रयागराज स्पेशल के प्लेटफॉर्म 16 पर आने की घोषणा से प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों में दहशत फैल गई. भ्रम की स्थिति में, जो यात्री प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन में नहीं चढ़ सके, उन्होंने सोचा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है. जिसके बाद भीड़ बढ़ती चली गई और भगदड़ मच गई. जनरल टिकट वाले यात्री प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 की ओर भागने लगे जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया.
ट्रेन के देर होने से स्टेशन पर यात्रियों की संख्या बढ़ती गई
दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्रयागराज के लिए चार ट्रेनें रवाना होनी थीं, जिनमें से तीन देरी से चल रही थीं. जिससे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया- “कुछ लोग सीढ़ियों का इस्तेमाल करके फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 की ओर उतर रहे थे, वे फिसल गए और दूसरों पर गिर गए.”
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया भगदड़ की वजह
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने भगदड़ की वजह बताते हुए कहा, “कुछ लोग सीढ़ियों का इस्तेमाल करके फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 की ओर उतर रहे थे, वे फिसल गए और दूसरों पर गिर गए.”
रेलवे ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की जांच के लिए समिति गठित की है. जिसमें दो सदस्यों के नाम रविवार को घोषित किए. उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक नरसिंह देव और उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पंकज गंगवार समिति के सदस्य हैं. समिति ने जांच शुरू कर दी है और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन की सभी वीडियो फुटेज जुटाने के आदेश दिए हैं.