Nirbhaya Hanging : हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, निर्भया के दोषियों की फांसी करीब तय

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मनमोहन और जस्टिस संजीव नरूला की बेंच ने याचिका पर सुनवाई की. जिसमें हाई कोर्ट ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश को कायम रखा. निर्भया के दोषियों की फांसी करीब तय हो गई है

By Mohan Singh | March 20, 2020 12:44 AM
an image

नयी दिल्ली : निर्भया के दोषियों को बचाने की आखिरी उम्मीद पर भी पानी फिर गया है.दोषियों को फांसी से बचाने के लिए देर रात दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दी गयी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मनमोहन और जस्टिस संजीव नरूला की बेंच ने याचिका पर सुनवाई की. जिसमें हाई कोर्ट ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के आदेश को कायम रखा. इस फैसले के बाद निर्भया के चारों दुष्कर्मियों को शुक्रवार सुबह 5.30 बजे फांसी लटकाना तय हो गया है

हाई कोर्ट ने दोषियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ये वक्त केस के मेरिट पर बहस करने का नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा कि जब एक जज फैसले पर हस्ताक्षर कर देता है तो वो फिर से उस केस को छू नहीं सकता है. अब हम सुबह 5.30 बजे तक सुनवाई करेंगे और ऑर्डर देंगे. वहीं, फैसले के बाद दोषियों के वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version