राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम ने रचाई थी प्रेमी राज कुशवाह से शादी! क्या है दो-दो मंगलसूत्र का रहस्य?

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मृतक राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी बड़ा खुलासा किया है. गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने दो-दो मंगलसूत्र पर सवाल उठाए हैं. विनित रघुवंशी ने एक और मंगलसूत्र के आधार संदेह जताया कि इस हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी सोनम ने अपने कथित प्रेमी और सह-षड़यंत्रकर्ता राज कुशवाह से शादी कर ली होगी.

By Pritish Sahay | July 3, 2025 6:58 PM
an image

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है. राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने एक मंगलसूत्र के आधार पर गुरुवार को संदेह जताया कि इस हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी सोनम ने अपने कथित प्रेमी और सह-षड़यंत्रकर्ता राज कुशवाह से शादी कर ली होगी. राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम और कुशवाह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आठ आरोपी मेघालय के जेल में न्यायिक हिरासत के तहत बंद हैं.

राजा ने दो-दो मंगलसूत्र को लेकर उठाया सवाल

राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन ने गुरुवार को मीडिया से बात के दौरान कहा “हमें पता चला है कि मेरे भाई के हत्याकांड की जांच के दौरान मेघालय पुलिस ने दो मंगलसूत्र बरामद किए हैं. इनमें से एक मंगलसूत्र हमने राजा और सोनम की शादी के दौरान सोनम को परंपरा के अनुसार तोहफे में दिया था, लेकिन दूसरा मंगलसूत्र इस मंगलसूत्र से अलग है.” उन्होंने कहा “हमें लगता है कि मेरे भाई की हत्या के बाद सोनम जब इंदौर में छिपी थी, तब उसने कुशवाह से शादी कर ली होगी. दूसरा मंगलसूत्र इन दोनों की शादी से जुड़ा हो सकता है.”

क्यों गोविंद ने हमारी भावनाओं से खिलवाड़ किया- विपिन रघुवंशी

सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद उसका बड़ा भाई गोविंद 11 जून को अचानक से राजा रघुवंशी के घर पहुंचा था, वहां अपने दिवंगत जीजा राजा की मां से लिपटकर वह फूट-फूट कर रोया था. गोविंद ने दावा किया था कि उसके परिवार ने सोनम से सारे संबंध तोड़ लिए हैं और उसे अदालत से फांसी की सजा दिलाने के लिए राजा रघुवंशी के परिवार की ओर से वह खुद कानूनी लड़ाई लड़ेगा. हालांकि अब अब सोनम के बड़े भाई गोविंद को लेकर राजा रघुवंशी के परिवार की सोच बदल गई है. राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन ने कहा है कि गोविंद अपनी बहन सोनम से मिलने की इच्छा जताते हुए मीडिया में लगातार बयान दे रहा है. वह चाहे तो सोनम से मिल सकता है और उसे बचाने के लिए वकील भी नियुक्त कर सकता है. उन्होंने सवाल पूछा है कि उसे जब यही सब करना था तो उसने अपनी बहन की गिरफ्तारी के बाद हमारे घर आकर हमारे परिवार की भावनाओं से खिलवाड़ क्यों किया?

गोविंद ने हमारा विश्वास तोड़ा है- विपिन रघुवंशी

विपिन रघुवंशी ने मीडिया के सामने कहा “जिस तरह सोनम ने मेरे भाई राजा का भरोसा तोड़ा, उसी तरह गोविंद ने हमारे परिवार का भरोसा तोड़ा है. हमें सोनम और उसके परिवार से लगातार धोखा ही मिल रहा है.’’ राजा रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को को मिला था. राजा रघुवंशी का परिवार ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ा है. उनकी सोनम से शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे. हत्याकांड को लेकर मेघालय पुलिस का विशेष जांच दल विस्तार से तहकीकात कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version