नयी दिल्ली : भारत में नये वर्ष की शुरुआत में अभी वक्त है. लेकिन, न्यूजीलैंड में नये वर्ष की शुरुआत हो गयी है. भारतीय घड़ी के अनुसार शाम साढ़े चार बजते ही न्यूजीलैंड में रात के 12 बज गये और नये वर्ष की शुरुआत हो गयी.
#WATCH न्यूजीलैंड में आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत किया गया। pic.twitter.com/i0XOmINeHw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2020
दुनिया में नया साल 2021 नयी उम्मीदों के साथ दस्तक दे रहा है. न्यूजीलैंड में सबसे पहले नये साल का आगाज हुआ. इसके साथ ही न्यूजीलैंड में जश्न का माहौल शुरू हो गया. दुनिया के अन्य देश अभी रात के 12 बजने का इंतजार कर रहे हैं.
इस साल दुनिया ने कोरोना वायरस जैसी महामारी का सामना किया है. इस कारण नये साल का जश्न भी अलग तरीके से मनाया जा रहा है. अधिकतर लोग सुरक्षा को तवज्जो देते हुए नये साल का स्वागत कर रहे हैं.
धीरे-धीरे अन्य देशों में भी साल 2020 को अलविदा कहने का वक्त आ रहा है. दुनिया के सभी देश नये साल से नयी उम्मीदें लगाये बैठे हैं. दुनियाभर के लोगों को उम्मीद है कि नये साल 2021 में सब कुछ सामान्य हो जायेगा.
भारत में भी नये साल के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. होटलों, रेस्टोरेंटों में भी सजाया जा चुका है. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोग घरों में ही नये साल का स्वागत करने की तैयारी की है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी