ISIS साजिश मामले में देशभर के 44 ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 13 गिरफ्तार
ISIS साजिश मामले में देशभर के 44 ठिकानों पर NIA की छापेमारी सुबह से जारी है. कर्नाटक, पुणे और ठाणे में यह कार्रवाई की जा रही है.
By Amitabh Kumar | December 9, 2023 9:15 AM
ISIS साजिश मामले में NIA की कार्रवाई जारी है. शनिवार सुबह से देशभर के 44 ठिकानों पर NIA की छापेमारी जारी है. एजेंसी के अधिकारियों ने कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 स्थान की तलाशी ली है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, तलाशी के बाद पुणे से ISIS आतंकी साजिश मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आज सुबह से NIA के अधिकारियों ने कर्नाटक में 1, पुणे में 2, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे में 9 और भयंदर में 1 स्थान पर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के बाद पुणे से ISIS आतंकी साजिश मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। pic.twitter.com/aJq74DT8zE
एनआईए ने छापेमारी के दौरान आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन के साथ-साथ विदेशी-आधारित आईएसआईएस हैंडलर्स की भागीदारी का सच सामने लाया है. जांच एजेंसी ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने का काम किया है. एनआईए की जांच में भारत के अंदर आईएसआईएस की आतंकी विचारधारा का प्रचार करने वाले नेटवर्क का खुलासा हुआ है जो बड़ा संकेत देता है.
एनआईए के सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, जांच एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और चल रहे मामले में आईएसआईएस की संलिप्तता के साथ एक बड़ी साजिश का खुलासा करने का काम किया है.