Nirbhaya Justice: जानें कातिलों का कच्चा-चिट्ठा

Nirbhaya justice Hanging video 13 सितंबर 2013 को फास्ट ट्रैक द्वारा फांसी की सजा सुनाये जाने के सात साल बाद आखिरकार निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया.....

By SumitKumar Verma | March 20, 2020 12:32 PM
an image

निर्भया के साथ वहशीपने की हद पार कर देने वाले चारों दोषियों को फांसी दे दी गयी. अब कह सकते हैं कि बीते सात सालों से न्याय का इंतजार कर रही निर्भया और उसके मां-बाप को न्याय मिल गया. हालांकि, दोषियों ने कोशिश बहुत की थी कि, फांसी टल जाये लेकिन न्याय के घर देर है अंधेर नहीं. निर्भया के कातिलों के फंदे पर झूलते ही ये साबित हो गया………………

साथ ही सुकून मिला, आंसू भरी उन आंखों को जिन्हें, सालों से अपनी लाडली के लिये न्याय का इंतजार था…सुकून मिला उस बाप को, जो ना जाने कितनी रातें खुली आंखों से इस आस में गुजार चुका है कि, आखिर उनकी बेटी को न्याय कब मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version