निर्भया गैंगरेप केस : नया डेथ वारंट जारी होने पर निर्भया की मां ने जताई खुशी, कहा- उम्मीद है यह वारंट आखिरी हो

हम हर पल लड़ाई के लिए तैयार हैं. मेरी जीत उस दिन होगी जब ये चारों दोषी फांसी पर लटक जाएंगे

By Mohan Singh | March 5, 2020 4:24 PM
an image

नयी दिल्ली : निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने के लिए बृहस्पतिवार को चौथी बार डेथ वांरट जारी हुआ है.नए वारंट के अनुसार दोषियों को 20 मार्च सुबह 5:30 बजे फांसी होगी.इसके साथ ही दोषियों के पास सारे कानूनी विकल्प खतम हो गए हैं.

नया डेथ वारंट जारी होने पर निर्भया की मा ने खुशी जताई और कहा ‘ आज नया डेथ वारंट जारी किया हुआ हैं.क्योंकि उनके सारे विकल्प खतम हो गए है. मुझे उम्मीद है कि यह डेथ वारंट आखिरी हो. इसी दिन इन गुनाहगारों को फांसी दी जाए.जब तक उनकी फांसी नहीं होती है, हम हर पल लड़ाई के लिए तैयार हैं. मेरी जीत उस दिन होगी जब ये चारों दोषी फांसी पर लटक जाएंगे.

बता दें, निर्भया के दोषियों विनय शर्मा(26),मुकेश कुमार सिंह(32),अक्षय कुमार सिंह(31) और पवन गुप्ता को 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाने का आदेश था.लेकिन दया याचिका लंबित होने को ध्यान में रखते हुए अदालत ने 2 मार्च को फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी.हालांकि अब दोषियों के सभी कानूनी विकल्प खत्म हो चुके हैं, इसके बाद उन्हें फांसी पर लटकाने का रास्ता साफ हो चुका हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version