Niti Aayog: कोरोना महामारी को देखते हुये भविष्य में ऐसी महामारी से निपटने की तैयारियों को लेकर विशेषज्ञों ने एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में भविष्य में स्वास्थ्य सेवा के समक्ष महामारी से निपटने के लिए सरकार कैसे तैयारी करे का ब्लूप्रिंट बताया है. बुधवार को नीति आयोग ने एक्सपर्ट ग्रुप की ‘फ्यूचर पैंडेमिक प्रिपेरेडनेस एंड इमरजेंसी रिस्पांस- ए फ्रेमवर्क फॉर एक्शन’ नामक रिपोर्ट को जारी किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना दुनिया की अंतिम महामारी नहीं कहा जा सकता है. भौगोलिक स्थिति में बदलाव, मौसम और मानव-जानवर-पौधों के बदलते तरीके को देखते हुए बड़े पैमाने पर नये संक्रामक रोग से इंकार नहीं किया जा सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य के समक्ष 75 फीसदी चुनौती ऐसे संक्रामक रोगों से होगी. भविष्य में ऐसे संकट से निपटने के उपाय सुझाने को लेकर नीति आयोग ने एक्सपर्ट ग्रुप का गठन किया. ग्रुप को यह समीक्षा करनी थी कि कोरोना का प्रबंधन देश और दुनिया में कैसे किया गया, सफल स्टोरी से क्या सीखा जा सकता है और चुनौतियों से निपटने के लिए कैसे कमियों को दूर किया जा सकता है. इन चुनौतियों की समीक्षा कर भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें