प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में लगातार दूसरे दिन बुधवार को तीखी बहस देखने को मिली. पीएम मोदी गुरुवार को इस पर जवाब देंगे. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में 4 बजे जवाब देंगे. आज वोटिंग भी करायी जा सकती है. इससे पहले विपक्ष ने जुलाई, 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इसके समर्थन में 126 वोट पड़े थे, जबकि इसके खिलाफ 325 वोट पड़े थे.
लोकसभा में भाजपा नीत एनडीए को पूर्ण बहुमत
एनडीए-333
इंडिया-142
अन्य-64
-अविश्वास प्रस्ताव पर बीजद ने एनडीए का समर्थन किया है. उसके 12 सांसद लोकसभा में हैं. वहीं, वाइएसआर कांग्रेस सरकार का समर्थन करती रही है.
Also Read: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी का जवाब-मणिपुर ना कभी खंडित था ना होगा
क्या है अविश्वास प्रस्ताव
अविश्वास प्रस्ताव के जरिये सरकार की परीक्षा होती है कि क्या उसके पास सदन में बहुमत है या नहीं. जब किसी दल को ऐसा एहसास हो कि सदन में सरकार बहुमत खो सकती है, तो अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है.
इंदिरा गांधी के खिलाफ सबसे ज्यादा अविश्वास प्रस्ताव
पीएम-प्रस्ताव
पंडित जवाहर लाल नेहरू-01
लाल बहादुर शास्त्री-03
इंदिरा गांधी-15
पीवी नरसिंह राव- 03
मोरारजी देसाई- 02
राजीव गांधी-01
अटल बिहारी वाजपेयी-01
नरेंद्र मोदी-02
-1963 में पहली बार आया था जवाहर नेहरू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
-28 अविश्वास प्रस्ताव अब तक आये
महात्मा गांधी ने वंशवाद को अस्वीकार किया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि 60 वर्षों के दौरान जब कांग्रेस सत्ता में थी उन्होंने उन सभी सिद्धांतों को नकार दिया जिनकी वकालत महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान की थी. महात्मा गांधी ने वंशवाद को अस्वीकार किया लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) वंशवाद को बढ़ावा दिया. महात्मा गांधी असमानता के खिलाफ थे लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) हमारे समाज को असमान बना दिया ताकि वे विशेष लोगों को अपने वोट बैंक के रूप में पोषित कर सकें. महात्मा गांधी स्वदेशी के लिए चले लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) हमारी अर्थव्यवस्था को विदेशी ताकत के हाथों में गिरवी रख दिया.
अमित शाह ने पिछली घटनाओं पर बात की
लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछली घटनाओं पर बात की. हम मणिपुर की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने मणिपुर के बारे में कुछ नहीं कहा या मणिपुर में शांति और सद्भाव लाने के लिए केंद्र द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे हैं.
देश के लोगों का विश्वास मोदी सरकार के साथ
लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर और विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर कैसे बात की. इससे पता चलता है कि केवल विपक्ष में अविश्वास है, लेकिन देश के लोगों का विश्वास मोदी सरकार के साथ है.
वीडियो के वायरल होने तक मणिपुर पर एक शब्द भी नहीं कहा पीएम मोदी ने
लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि अमित शाह के भाषण में कुछ भी नहीं था, यह लोगों को भ्रमित करने का प्रयास था. पीएम ने उस वीडियो के वायरल होने तक मणिपुर पर एक शब्द भी नहीं कहा. ऐसा लगता है कि अमित शाह और बीजेपी का मणिपुर से कोई संबंध नहीं है.
Also Read: छिन जाएगी ‘आप’ सांसद राघव चड्डा की सदस्यता ? संजय सिंह ने कहा- अमित शाह पीछे पड़ गये हैं
क्या बोला अमित शाह ने लोकसभा में
मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को जम कर घेरा. बुधवार को लोकसभा में बोलते हुए शाह ने कहा कि आजादी के बाद किसी सरकार पर जनता को सबसे अधिक विश्वास है, तो वह मोदी सरकार है. गृह मंत्री ने कहा कि अविश्वास का तो सवाल ही नहीं है, क्योंकि जो अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में बोले हैं और जो समर्थन सदन में दिखायी पड़ा है, वह बताता है कि अल्पमत का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता में भी विश्वास है, क्योंकि देश के करोड़ों गरीबों के जीवन में नयी आशा का संचार अगर किसी प्रधानमंत्री और सरकार ने किया है, तो वह नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी