साइकिल पर दुनिया घूमने निकले विदेशी से भारत में छिनतई, पुलिस ने 48 घंटे में बरामद किया सामान
पंजाब पुलिस ने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि नॉर्वे के नागरिक एस्पेन लिलीन्जेन साइकिल से दुनिया की यात्रा पर निकले हैं. लुधियाना में उनके निजी सामान को लूट लिया गया था.
By Piyush Pandey | December 17, 2022 6:49 PM
पंजाब पुलिस ने लुधियाना में साइकिल से दुनिया की यात्रा पर निकले नॉर्वे के नागरिक के साथ हुई लूटपाट के मामले में शनिवार को बदमाशों को गिरफ्तार किया. दरअसल नॉर्वे के नागरिक की यात्रा को दौरान बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था. इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने दो दिन के अंदर मामले को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने लूटे हुए फोन को भी बरामद कर लिया है.
पंजाब पुलिस ने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि नॉर्वे के नागरिक एस्पेन लिलीन्जेन साइकिल से दुनिया की यात्रा पर निकले हैं. लुधियाना में उनके निजी सामान को लूट लिया गया था. लुधियाना पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए घटना के दो दिन के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बरामद मोबाइल को पीड़ित को लौटा दिया.
पंजाब पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें लुधियाना के पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू बरामद मोबाइल को लिलीन्जेन को सौंपते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आगे लिलीन्जेन पंजाब पुलिस का धन्यवाद कर रहें है. उन्होंने लुधियाना पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं लुधियाना पुलिस और राज्य पुलिस को धन्यवाद देना चाहता हूं. आखिरकार मुझे मेरा फोन वापस मिल गया.