VIDEO: सिक्किम में बादल फटा, बाढ़ में 23 सेनाकर्मी लापता, देखें कुदरत का खौफनाक मंजर

उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. 23 सेना कर्मियों के लापता होने की सूचना है और कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबे होने की खबर है. रक्षा पीआरओ, गुवाहाटी ने जानकारी देते हुए कहा है कि तलाशी अभियान जारी है.

By Aditya kumar | October 4, 2023 9:40 AM
an image

उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई.

घाटी में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं और विवरण की पुष्टि करने के प्रयास जारी हैं.

23 कर्मियों के लापता होने की सूचना है और कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबे होने की खबर है.

रक्षा पीआरओ, गुवाहाटी ने जानकारी देते हुए कहा है कि तलाशी अभियान जारी है.

साथ ही रक्षा रक्षा पीआरओ ने आधिकारिक बयान में कहा है कि उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर अचानक बादल फटने के बाद लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण सेना के 23 जवानों के लापता होने की सूचना है.

इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिया गया है. साथ ही अधिकारियों ने सभी लोगों को कहा है कि सुरक्षित स्थान पर बने रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version