‘हर हर महादेव..’ नूपुर शर्मा ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, देखें Video
Nupur Sharma Video: बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है. आप भी देखें वीडियो
By Ayush Raj Dwivedi | February 25, 2025 3:47 PM
Nupur Sharma Video: बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा ने आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने डुबकी लगाई है. बात दें कि 2022 में पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादों से घिरी थीं. नूपुर शर्मा आज प्रयागराज पहुंची हैं. बात दें कि कल महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान है जिसको लेकर भारी भीड़ जुटी हुई है.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर विवादित टिप्पणी करने के बाद देश और विदेश में भारी हंगामा मच गया था. नूपुर शर्मा के इस बयान के बाद कानपुर समेत कुछ अन्य शहरों में हिंसा भड़क उठी थी.
#WATCH उत्तर प्रदेश: पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/2V3SAYl40n
इस विवाद के बाद बीजेपी आलाकमान ने तुरंत एक्शन लेते हुए नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया। पार्टी ने यह कदम इस विवाद को लेकर बढ़ते विरोध और आलोचना के मद्देनजर उठाया. हालांकि, नूपुर शर्मा ने अपने बयान पर खेद जताते हुए इसे ‘व्यक्तिगत बयान’ बताया और पार्टी के रुख को स्पष्ट किया.