अपनी बेटी से करवा दूंगा तुम्हारी शादी, बस करना होगा… ये काम
Delhi: नर्स के पति ने नाबालिग आरोपी से वादा किया था कि वह अपनी बेटी की शादी उससे करवा देगा.
By Aman Kumar Pandey | October 4, 2024 1:38 PM
Delhi: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली (South-East Delhi) के कालिंदी कुंज क्षेत्र में एक नर्सिंग होम के अंदर एक यूनानी डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है. मुख्य आरोपी अपने एक साथी के साथ मरीज बनकर नर्सिंग होम में घुसा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर की हत्या की साजिश नर्सिंग होम की एक महिला कर्मचारी के पति ने रची थी. उसने नाबालिग आरोपी से वादा किया था कि वह अपनी बेटी की शादी उससे करवा देगा. बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी का महिला स्टाफ की बेटी के साथ प्रेम संबंध था. पुलिस ने इस मामले में महिला कर्मचारी और उसके पति से भी पूछताछ की है.
नाबालिग आरोपी एक अन्य किशोर के साथ अस्पताल में मरहम पट्टी करवाने के बहाने आया था. दोनों में से एक ने कंपाउंडर से पैर की अंगुली पर पट्टी बंधवाई. इसके बाद दवाई लेने के बहाने यूनानी डॉक्टर जावेद अख्तर (Unani doctor Javed Akhtar) को उनके केबिन में गोली मार दी. नर्सिंग होम में काम करने वाले आबिद ने बताया कि डॉक्टर अख्तर पिछले दो साल से नर्सिंग होम में काम कर रहे थे. घटना वाली रात जब गोली चली, तो नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने आवाज सुनी और डॉक्टर को खून में लथपथ पाया. आरोपी ने इस घटना से एक दिन पहले नर्सिंग होम की रेकी भी की थी.
16 वर्षीय मुख्य आरोपी ने हत्या करने के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो और पोस्ट अपलोड किया, जिसमें उसने लिखा, “कर दिया 2024 में मर्डर.” पुलिस ने हापुड़ से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. इस पूरी घटना को नर्सिंग होम के सीसीटीवी कैमरों में कैद किया गया है. डॉक्टर अख्तर की पत्नी भी यूनानी डॉक्टर हैं, और दोनों के दो बच्चे हैं. उनका परिवार शाहीन बाग में रहता है.