मुर्शिदाबाद हिंसा का ओडिशा कनेक्शन, दो को पुलिस ने दबोचा, हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा करेंगी ममता बनर्जी

Murshidabad Violence : मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में जियाउल शेख के दो बेटे गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं छह अन्य हिरासत में लिए गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगी.

By Amitabh Kumar | April 22, 2025 1:44 PM
an image

Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मिदनापुर में एक सरकारी कार्यक्रम में कहा कि मैं मई के पहले सप्ताह में मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करुंगी. इससे पहले सीएम ने हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस दोषी ठहराया था. हिंसा के मामले की जांच जारी है. इस बीच, पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने ओडिशा पुलिस की मदद से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को झारसुगुड़ा जिले से जियाउल शेख के दो बेटों को गिरफ्तार किया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कि वह मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में पिछले दिनों हुई हिंसा के दौरान पिता-पुत्र की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक है.

पुलिस ने शेख के दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान बानी इसराइल और सेफाउल हक के रूप में हुई है. संबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) हिमांशु लाल ने बताया, “छापेमारी के दौरान आरोपियों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस दल ने उन्हें रोकने के लिए हवा में चार राउंड गोलियां चलाईं. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया.”

कई छापों के बाद मुर्शिदाबाद के छह और लोगों को भी पकड़ा गया

पुलिस ने बताया कि बानी इसराइल और सेफाउल हक के अलावा, सोमवार को कई छापों के बाद मुर्शिदाबाद के छह और निवासियों को भी पकड़ा गया. ये लोग कथित तौर पर मुर्शिदाबाद हिंसा की घटना में शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान बाबुल एसके, अब्दुल खालिक, सबा करीम, रोनी एसके, मनारुल एसके और अजफरुल एसके के रूप में हुई है. सभी मुर्शिदाबाद के हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.

ईद के दौरान अपने घर मुर्शिदाबाद गए थे आरोपी

आईजीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल भी बरामद की है. पश्चिम बंगाल पुलिस एसटीएफ मुर्शिदाबाद जिले में पिता-पुत्र हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या के मामले की जांच के तहत दोनों की तलाश कर रही थी. एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दो लोगों और हिरासत में लिये गये छह लोगों को पूछताछ के लिए बनहरपाली पुलिस थाने ले जाया गया. ये लोग बनहरपाली थाना क्षेत्र के बुंडुबहाल में मजदूरी करते थे और ईद के दौरान अपने घर मुर्शिदाबाद गए थे और वहां कथित तौर पर हिंसा में शामिल हुए थे. उसके बाद वे झारसुगुड़ा वापस आ आए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version