Odisha: पहले अगवा, फिर पेट्रोल से लगाई आग; जिंदगी-मौत के बीच झूल रही 70% झुलसी नाबालिग

Odisha: पुरी जिले के बलंगा में तीन बदमाशों ने एक 15 वर्षीय लड़की को आग के हवाले कर दिया. अब वो एम्स, भुवनेश्वर में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया, लड़की 70 प्रतिशत तक झुलस चुकी है और बोल नहीं पा रही है.

By ArbindKumar Mishra | July 19, 2025 6:12 PM
an image

Odisha: घटना बलंगा थाना क्षेत्र के बयाबर गांव में सुबह करीब 9 बजे हुई, जब लड़की अपनी सहेली के घर जा रही थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने लड़की को रोका, जबरन भार्गवी नदी के किनारे ले गए, और शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घटनास्थल नुआगोपालपुर बस्ती में स्थित उसके घर से लगभग 1.5 किलोमीटर जबकि बलंगा थाने से लगभग 5-7 किलोमीटर दूर है.

आग लगाने के बाद बदमाश फरार

पुलिस ने बताया कि लड़की को आग लगाने के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग आग बुझाकर उसे पिपिली सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एम्स भुवनेश्वर भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. घटना पर पहुंचे पुरी के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, ड्यूटी में लापरवाही पर पटना के 4 पुलिस अफसर समेत कई सिपाही सस्पेंड

पीड़ित छात्रा के इलाज का खर्च सरकार करेगी वहन

उपमुख्यमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रभाती परीडा ने कहा कि सरकार लड़की के इलाज का खर्च वहन करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.

चचेरे भाई ने की आरोपियों के लिए फांसी की मांग

पीड़ित छात्रा के चचेरे भाई ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. उन्होंने बताया, “सुबह करीब 8:30 बजे, वह अपने दोस्तों के पास जा रही थी. रास्ते में ही उसका अपहरण कर लिया गया, नदी किनारे ले जाकर उसे आग लगा दी गई. वह किसी तरह वहां से लौटी और किसी के घर पहुंची. उन्होंने उसे कपड़े पहनाए और हमें फोन किया. मैं वहां पहुंचा, उसे अस्पताल ले गया, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया. हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जांच चल रही है. हम दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं… हमें नहीं पता कि आरोपी कौन हैं. उसने उन्हें देखा है, वह बेहतर बोल पाती. डॉक्टरों ने बताया है कि वह 70% तक जल गई है. उन्होंने हमें बताया है कि उसकी हालत गंभीर है, लेकिन हमें धैर्य रखना चाहिए.”

लड़की की पीठ, पेट और अन्य हिस्से झुलस गए

पिपिली उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) देबाशीष मिश्रा ने बताया कि लड़की की पीठ, पेट और अन्य हिस्से झुलस गए. उन्होंने कहा, “अपराधियों को पकड़ने के लिए दो टीम बनाई गई हैं. हम आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.” पुरी की जिला कलेक्टर चंचल राणा ने कहा कि प्रशासन ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version