Odisha News: जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खुले, ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनते ही लिया गया बड़ा फैसला
Odisha News: पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोल दिया गया है. इस दौरान प्रदेश के सीएम मोहन चरण माझी भी मौजूद थे.
By Amitabh Kumar | June 13, 2024 8:50 AM
Odisha News: ओडिशा में बीजेपी की नई सरकार बन चुकी है. सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, इसके बाद गुरुवार को इसका पालन किया गया. मामले को लेकर प्रदेश के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि कैबिनेट मीटिंग में जगन्नाथ मंदिर के 4 द्वारों को खोलने के लिए हमने प्रस्ताव रखा था और वो प्रस्ताव पारित हुआ. आज सुबह प्रशासन की उपस्थिति में 4 द्वारों को खोला गया.
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि सभी मंदिरों के द्वार खोलना बीजेपी के चुनाव घोषणापत्र का एक वादा था और द्वार बंद होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बीजू जनता दल (बीजद) नीत पूर्व सरकार ने कोरोना संक्रमण यानी कोरोना महामारी के बाद से मंदिर के चारों द्वार बंद कर रखे थे. श्रद्धालुओं को केवल एक द्वार से ही इंट्री मिल रही थी. श्रद्धालु सभी द्वार खोलने की मांग कर रहे थे. माझी ने कहा कि मंदिर के संरक्षण के लिए मंत्रिमंडल ने 500 करोड़ रुपये का एक कोष स्थापित करने का फैसला किया है.
#WATCH | Puri: Odisha CM Mohan Charan Majhi says, "We had proposed to open all the four gates of Jagannath Temple in yesterday's cabinet meeting. The proposal was passed and today at 6:30 am, I along with my MLAs and Puri MP (Sambit Patra) attended the 'Mangala aarti'… For the… pic.twitter.com/lnftjeTgoi
गुरुवार को ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी, पुरी के सांसद संबित पात्रा, बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और पार्टी के अन्य नेताओं ने जगन्नाथ मंदिर की परिक्रमा की जिसका वीडियो सामने आया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने जगन्नाथ मंदिर में आज सुबह पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं के लिए सभी चार द्वार खोलने का काम पूरा किया जा चुका है.
#WATCH | Puri: Odisha CM Mohan Charan Majhi along with Puri MP Sambit Patra, Balasore MP Pratap Chandra Sarangi and other leaders of the party do 'Parikrama' of the Jagannath temple. pic.twitter.com/mK1TDI7lfq
इससे पहले ओडिशा के मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि चुनाव के दौरान हमने कहा था कि हम सभी 4 द्वार फिर से खोलने का काम करेंगे. मंदिर के सभी चार द्वार आज खुलने जा रहे हैं. मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य यहां मौजूद हैं…खुद सीएम भी मौजूद हैं. विकास परियोजनाओं के लिए 500 करोड़ रुपये के कॉर्पस फंड का भी ऐलान किया गया है. हमने बुधवार को शपथ ली और हम आज द्वार खोल रहे हैं.
#WATCH | Puri: Odisha Minister Suryabanshi Suraj says, "… During the elections, we had said that we would reopen all 4 gates… All four gates of the temple are going to be opened today. All members of the Council Ministers are present here. The CM is also present… A corpus… pic.twitter.com/7ew9wHLJlZ