Odisha Train Firing: पुरी-आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस

Odisha Train Firing: ओडिशा के भद्रक में मंगलवार सुबह पुरी-आनंद विहार नंदरकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी की घटना हुई है.

By ArbindKumar Mishra | November 5, 2024 6:31 PM
an image

Odisha Train Firing: ओडिशा के भद्रक जिले में मंगलवार सुबह चलती ट्रेन पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि भद्रक जिले के चरंपा स्टेशन के निकट नंदन कानन एक्सप्रेस पर हुई इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

रेलवे ने जारी किया बयान

रेलवे द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने नंदन कानन एक्सप्रेस को अपनी निगरानी में सुरक्षित पुरी तक पहुंचाया. साथ ही कहा कि मामले की जांच अब जीआरपी कर रही है. आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस (12816) के गार्ड ने सूचित किया कि गार्ड वैन की खिड़की पर किसी चीज से हमला किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सुबह 9.30 बजे ओडिशा के भद्रक-बौड़पुर रेलखंड पर हुई. जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कथित गोलीबारी में शामिल लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं, हालांकि गोलीबारी क्यों की गई और उसके पीछे की मकसद और लक्ष्य अभी पता नहीं चल पाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version