ओडिशा के स्कूल में चौथी के छात्र से करवाई उठक-बैठक, हो गई मौत

स्कूल की प्रधानाध्यापक प्रमिला पांडा ने बताया कि स्कूल की शिक्षक ज्योतिर्मयी पांडा ने बताया कि मंगलवार को रुद्र समेत सात बच्चों को क्लास के समय बाहर खेलते हुए देखा गया. इस पर ज्योतिर्मयी पांडा ने उन्हें कुछ देर के लिए उठक-बैठक करने की सजा दी. इसी दौरान रुद्र गिर गया.

By Mithilesh Jha | November 23, 2023 1:31 PM
an image

ओडिशा के जाजपुर जिले में एक सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र की उस समय मौत हो गई, जब एक शिक्षक ने उसे कथित तौर पर उठक-बैठक करने के लिए मजबूर छात्र किया. छात्र का नाम रुद्र नारायण सेठी बताया गया है. वहीं, जिस टीचर ने उसे सजा दी, उसका नाम ज्योतिर्मयी पांडा है. स्कूल की प्रधानाध्यापक प्रमिला पांडा ने बताया कि स्कूल की शिक्षक ज्योतिर्मयी पांडा ने बताया कि मंगलवार को रुद्र समेत सात बच्चों को क्लास के समय बाहर खेलते हुए देखा गया. इस पर ज्योतिर्मयी पांडा ने उन्हें कुछ देर के लिए उठक-बैठक करने की सजा दी. इसी दौरान रुद्र गिर गया. उसे तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. फिर वहां से एससीबी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कटक रेफर कर दिया गया. कटक में डॉक्टरों ने रुद्र को मृत घोषित कर दिया. घटना के अगले दिन बुधवार को एडिशनल ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर प्रभंजन पति ने स्कूल में जाकर पूरे मामले की जांच की. उन्होंने कहा है कि जल्द ही वह जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे. वहीं, जाजपुर के कलेक्टर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने कहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद हम उचित कार्रवाई करेंगे.

कटक में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

बता दें कि रुद्र नारायण सेठी ओरली में सूर्य नारायण नोडल उच्च प्राथमिक विद्यालय का छात्र था. 10 साल के इस बच्चे को दोपहर तीन बजे स्कूल परिसर में पढ़ाई के दौरान अपने साथियों के साथ खेलते हुए पाया गया. एक शिक्षक ने उसे दंड स्वरूप उठक-बैठक करने के लिए कहा. उठक-बैठक करने के दौरान रुद्र गिर गया. उसके माता-पिता को तुरंत सूचना दी गई. रुद्र का घर ओडिशा के जाजपुर जिले के रसूलपुर प्रखंड के ओरली गांव में है. रुद्र को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, इसके बाद रात में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: ओडिशा के भद्रक में सिर पर कंक्रीट का टुकड़ा गिरने से पहली कक्षा के छात्र की मौत

प्रखंड शिक्षा अधिकारी बोले- नहीं मिली कोई शिकायत

रसूलपुर प्रखंड के शिक्षा अधिकारी नीलांबर मिश्रा से जब इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. अगर हमें औपचारिक शिकायत मिलती है, तो इसकी जांच की जाएगी और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. रसूलपुर के सहायक शिक्षा अधिकारी प्रभंजन पति ने स्कूल का दौरा किया और मामले में पूछताछ की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version